CityMall kya hai?
- सिटीमॉल वेयरहाउस एक Ecomerce warehouse है इसमें grocery सामान जैसे दाल,चीनी, तेल, आटा, घी ओर बर्तन आदि को ऑनलाइन होम डिलीवरी दिया जाता है जिस प्रकार आप सब लोग फ्लिपकार्ट, amazone आदि में product को ऑनलाइन ऑर्डर करते है उसमे आपको स्टेट्स दिखता है प्रोडक्ट पैक हुआ है की नही तथा product दो दिन से चार दिन में डिलीवरी दिखाता है बिल्कुल उसी तरह सिटीमाल एप्लीकेशन भी है लेकिन इस एप्लिकेशन की खास बात यह है कि इसका बहुत तेज डिलीवरी है यह सामान को दूसरे दिन में कस्टमर तक पहुंचा देता है तथा इसका डिलीवर चार्ज भी बिल्कुल फ्री है चाहे आप एक हजार का सामान मंगवाए या दस हजार का बिल्कुल फ्री डिलीवरी है। यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा।
CityMall से फ्री चीनी कैसे मंगवाए ?
अगर आप सिटिमाल एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हो तथा उस पर अपना अकाउंट बनाते है इसके उसमे एक रेफर का ऑप्शन रहता है अगर आप उस पर क्लिक करते है तो आपको एक लिंक मिलेगा अगर आप इस लिंक को अपने दोस्त या रिश्तेदार को भेजते हैं अगर वह दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेता है और उस अपना अकाउंट बनाकर कुछ सामान ऑर्डर करता है तो आपको 1kg चीनी फ्री मिलेगा।
सिटीमॉल वेयरहाउस किन किन शहरो में खुला है?
यह एक indian इकोमर्स कंपनी है इसमें आप घरेलू खाने पीने के सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है इसमें आपको हर दुकान से उचित मूल्य पर सामान कम दामों में मिल जायेगा। CityMall वेयरहाउस सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में खुला था उसके बाद दिल्ली के गाजियाबाद इत्यादि।
1 गुरुगांव (गुरुग्राम)
2 गाजियाबाद
3 लखनऊ
4 वाराणसी (बनारस)
5 सोनीपथ
Post a Comment