Lucknow का LuLu mall कैसा है ?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे बड़ा लूलू माल देश के नगरिक के लिए 11 जुलाई को खुल गया है यह लखनऊ शहर का सबसे बड़ा मॉल है लखनऊ में चार चाँद लगाने के साथ पर्यटन और आकर्षण का केंद्र बने लुलु मॉल का उद्घाटन खुद भारत के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया
यह लुलु मॉल लखनऊ के सहीद पथ से जुड़ा हुआ है यह करीब 11 एकड़ में बना हुआ है लुलु मॉल को 11 जुलाई सोमवार को सुबह 10 बजे से आम जनता के लिये खोल दिया गया है
Lulu mall का क्या खासियत है ?
1- अगर लुलु मॉल की खासियत को देखे तो यह मॉल दो हजार करोड़ रुपये लागत से बना हुआ है।
2- देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है।
3- इस मॉल की कैपेसिटी इतना अधिक है कि इसमें 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते है।
4- 1600 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते है
5- इस मॉल में 300 से अधिक कपड़े ,जूते आदि प्रोडक्ट के इंटरनेशनल ओर नेशनल ब्रांड उपलब्ध है
6- 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स है
7- 15 रेस्टोरेंट ओर 25 आउटलेट का फूडकोर्ट है
इस मॉल में एटीएम मशीन , छोटे बच्चो के देख रेख के लिए बेबी केअर रूम , बैगेज काउंटर तथा कस्टमर को मॉल में इधर से उधर जाने के लिए लिफ्ट आदि की व्यवस्था की गयी है
इसके अलावा कार वाशिंग , पीने का पानी तथा दिव्यांगों के लिए वाशरूम आदि की सुविधा दी गयी है
Lulu मॉल में पार्किंग की सुविधा ?
यहा पर मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है
इस मॉल में 3000 हजार गाड़ियों की पैकिंग की क्षमता है
Post a Comment