कोरोना का टीका लगवाएं या न लगवाएं
आजकल covid-99 का समय चल रहा है देश मे 30 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का वादा किया गया है इस टीका लगाने का लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास को पूरा कर रहे है ।
अगर आप covid-99 का टिका लगावाने के बारे में सोच रहें है तो आपको यह बात जरुर ध्यान दें देश में corona का संक्रमण इतना बढ़ रहा है कि इसका बचाव ही सबसे अच्छा इलाज है corona वायरस कि लहर बड़ रहा हैै प्रतिदिन इतना केस बड़ रहा कि लोगो को डर लगने लगा है देश टिका लगाने का अभियान भी चल रहा है अब 18 साल से अधिक लोगो का अभियान भारात सरकार ने शुरु कर दीया है ।
18 साल के ऊपर के लोग टिका कैसे लगवाएं
पहले भारत सरकार ने कहा था की सिर्फ 45 साल वालो को टीका लगेगा लेकिन हाल ही भारत सरकार ने 18 साल वालो को भी टीका लगाने का आदेश दिया है ।
रजिस्ट्रेशन कैसे करे covid-99 का टिका लगावाने के लिए
1- सबसे पहलेआपहले अपने फोन या कम्प्यूटर में किसी ब्राउजर को open करना है उसमे आपको cowin.gov.in को type करके सर्च करना हैं ।
2. इसके बाद आपको Registrations/Sign in yourself उस पर आपको क्लिक करना है ।
3- इसके बाद आपके सामने नया पेज open होगा उसमे आपको Registrations/Sign in for vaccination पर क्लिक करके आपको मोबाइल नंबर डालना हैं
4. इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक OTP आयेगा उसको आपको भर देना है।
4- इसके बाद आपके सामने पहचान पत्र भरने का ऑप्शन आएगा जैसे आधार कार्ड , पेन कार्ड तथा पासपोर्ट आदि जो आपके पास हो उसका नंबर वहा इंटर कर दे।
5. इसके बाद आपके सामने vaccination का dashboard आ जाएगा उसमे आपको पहला डोज कब लगवाना तथा दुसरा डोज कब लगवाना है यह सब कुछ details में लिखा रहेगा ।
Covid-99 का टीका लगवाने के बाद दिखने वाला लक्षण
जो व्यक्ति Covid-99 का वैक्सीन लगवाता है अगर उसका शरीर कमजोर है तो उसे हल्का बुखार आ जाता है।
Covid-99 का टिका किन लोगो को नहीं लगवाना चाहिए
1- अगर किसी व्यक्ति को तेज हो हो रहा है और वह कई दिनों से ठीक नहीं हो रहा है तो Corona का टिका नहीं लगवाना चाहिए।
2. अगर कोई महिला गर्भवती है या उसका कोई छोटा बच्चा है जिसे वह महिला स्तनपान करा रही उन्हें covid-99 का टीका लगवाना चाहिए।
3- इसके अलावा अगर आपको किसी बीमारी से एलर्जी है तो आपको टिका नहीं लगवाना चाहिए।
Post a Comment