आईएफएफटी मल्टी एथनिक फैशन प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी प्रोफाइल
कंपनी का नाम- आईएफएफटी मल्टी एथेनिक फैशन प्राइवेट लिमिटेड
पता- प्लॉट नंबर 35 सेक्टर 5 खड़गपुर एक्सटेंशनलखनऊ
पिनकोड- 226010
कंपनी का काम -
1- Direct sale bussiness
2- Deal with fashion
कंपनी का उत्पाद-
1- वस्त्र
2- असरीज़
3- भविष्य में कास्मेटिक
कंपनी ब्रांड-
1- IFFT
2- Go fashion
3- Unique
4- ZORA
फैशन- किसी भी वस्तु को पहनकर या लगाकर किसी दूसरे व्यक्ति को फैशन कहलाता है।
बिंदु का फैशन-
1. जन्म से फैशन शुरू होता है
2. फैशन कभी अंतहीन नहीं होता
3. फैशन मरने के बाद ख़त्म होता है
4. फैशन दिन-ब-दिन दोहराया जाता है
5. फेशन दिन पर दिन बढ़ता है
फैशन का क्या इतिहास है-
सन 2009 यूएसए के एक हावर्ड विश्वविद्यालय ने फैशन को लेकर एक राज्य पर सर्वे किया तो पाया कि प्रतिवर्ष 2.3 × 10¹² ट्रिलियन डॉलर फैशन के ऊपर की खर्च होता है।
इसके बाद सन 2011 में उसी विश्वविद्यालय ने फैशन को लेकर भारत मे सर्वे किया गया तो पाया गया कि 4.5 लाख करोड़ ₹ प्रतिवर्ष फैशन पर खर्च होता है
है।
व्यवसाय -
किसी वस्तु को खरीदकर या बनाकर बेचने से जो लाभ या हानि होती है, वह व्यापार कहलाता है।
व्यवसाय के प्रकार-
1- Traditional Bussiness (पीढ़ी दर पीढ़ी)
इस प्रकार के व्यप में यदि पिता व्यपार करते है तो उसका लड़का भी वही व्यपार करना चाहे तो कर सकता है।
जैसे- खेती
2. Sales man Bussiness ( घर घर जाकर व्यवसाय करना ) _
इस प्रकार के बिजनेस में Hole saler company के पास जाकर माल को खरीद लेता है उसके होल saler के पास सेल्स मैन आता है जिसे हम log फेरी वाला कहते है वह होल saler से माल खरीद कर घर- घर जाकर बेचता है।
3.Franchies Bussiness( दूसरे के नाम पर व्यवसाय)-
इस प्रकार के व्यपार में कंपनी के नाम पर व्यपार होता है जैसे की Adidas एक कंपनी है वह कंपनी हमे लाइसेंस, स्टॉक और सिस्टम देता है काम करने के लिए इसमे आपका लाइसेंस कुछ समय के रद्द कर दिया जाता है।
4. Direct sale Bussiness ( सीधा व्यपार)-
इस प्रकार के Bussiness में आपको लाइसेंस , स्टॉक, सिस्टम और ऑथोरिटी मिलता है इसमें आपका लाइसेंस रद्द नही हो सकता।
इसे भी पढ़ें -
Post a Comment