आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले ?

आजकल सभी लोग डिजिटल हो गए है तथा इसके साथ सब काम डिजिटल हो गया है अब पैसा निकालने के  लिए बैंक पर हमे लाइन लगाने की आवश्यकता है हम अपने पैसे को ATM मशीन पर जाकर निकाल सकता है वो भी किसी भी टाइम जब आपको पैसो की जरूरत हो यह 24 घंटे सेवा उपलब्ध है।


आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए क्या होना जरूरी है।

1. आपके पास एक एंड्राइड फोन होना चाहिये।

2. उस एंड्रॉइड फोन में पैसा निकालने के लिए एक ऐप डाऊनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम  paYnearby Retailer ऐप है।

3. एक फिंगरप्रिंट होना चाहिए।

4. फोन में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर कनेक्ट करने के लिए Morpho SCL Service ऐप होना चाहिये।
यह सब ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले

  • आप अपने फोन में PaY nearby Retailor ऐप को open कीजिए।
  • आपको अपने फोन के setting में जाकर OTG  कनेक्शन को on कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको Aadhaar withdrawal पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको फोन में बॉयोमेट्रिक स्कैनर का फोटो दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद customer mobile number पर जिस भी आदमी का पैसा निकाल रहे है उसका मोबाइल नंबर डाल दे।select bank में  customer के bank का नाम चुन लें aadhaar number में customer का आधार नंबर डाल दें।
  • Enter amount में जितना रुपया कस्टमर को निकालना है उसेे डाल दें।
  • इसके बाद कस्टमर के फिंगर को फिंगरप्रिंट पर रखकर स्कैन कर ले।
Scan successfull होने के बाद submit पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद कस्टमर के बैंक से बैलेंस कट जाएगा और वह बैलेंस आपके trade balance में add हो जाएगा।

Trade balance में जितना भी रुपया ऐड होगा उसे आप अपने बैंक एकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर सकते है
या wallet balance में ट्रांसफर कर सकते है

जब भी किसी कस्टमर के बैंक एकाउंट में पैसा जमा करेंगे तब आपके wallet balance की जरूरत पड़ेगी।

आधार कार्ड से पैसा transfer कैसे करें

  • आधार कार्ड से दूसरे बैंक मे पैसा transfer करने के लिए आपको paY nearby ऐप को open करना पड़ेगा
  • इसके बाद आपको अपने wallet balance में पैसा add करना पड़ेगा।
  • अब आपको Money transfer पर क्लिक कर देना है जिसके एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड कर दे।
  • इसके बाद कस्टमर का नाम, एड्रेस, Bank का नाम तथा ifsc कोड डाल दें।
  • इसके बाद जो मोबाइल नंबर डाला है रजिस्टर्ड करने के लिए उस पर OTP जाएगा उसे डाल दें 
  • इसके बाद कस्टमर के एकाउंट में जितना पैसा ट्रांसफर करना है उसे डाल दें। तथा Fast IMPS या Slow NEFT पर क्लिक कर दे।
मै आशा करता हु आपको यह आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले तथा money transfer कैसे करें यह जानकारी पसंद आया होगा ।

इसे भी पढ़े- 





1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post