नीम की पत्ती खाने से हमारे शरीर को क्या फायदा होता है?
आज के समय को ले लिया जाए चाहे हजारों साल पुराने के साल को लिया जाए नीम का पेड़ एक ओसाढ़ी के रूप में काम करता है।
गाँव में बहुत ऐसे व्यक्ति भी है जो नीम के पत्ते को तोड़कर 4 से 5 पत्ती को सुबह के समय खाली पेट लेते है जिससे वह व्यक्ति स्वस्थ रहता है वह व्यक्ति बहुत कम बीमार पड़ते है आज मै आपको नीम के क्या - क्या फायदे ही साथ लेकर बारे में बताने जा रहा हु।
नीम के पत्तेती का क्या - क्या फायदा है।
नीम की पत्ती कड़वेपन से जाना जाता है नीम के पत्तेती खाने से कई सारे फायदे होते हैं नीम के अर्क में डायबिटीज बैक्ट्रिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते है।
चर्म रोग में लाभकारी
वैसे तो नीम की पत्ती दाद, खाज, खुजली में बहुत लाभकारी है नीम की पत्ती को एक कटोरे में तोड़कर रख लेतथा उसे गर्म करके अपने शरीर मे जहाँ दाद, खाज हुआ है वहा पर लगाया आपको पहले ही असर असर डालने को मिलेगा और कुछ दिन लिए आपका दाद हमेशा के लिए ठीक हो जाएगा।
बाल के लिए लाभकारी
नीम बाल के लिए बहुत लाभकारी है बाल झड़ने से लेकर कम समय मे बाल पकने तक इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
नीम के पत्ती को गर्म करके उसे थोड़ा ठंड कर कर ले और इसके पानी से सिर को धोते रहने से सफेद बाल धीरे - धीरे काला हो जाता है और बाल मजबूत और चमकदार होता है।
कील मुंहासे में लाभकारी
आप कील मुहासे से परेशान है और आपका चहेरा काफी खराब लग रहा है तो आप नीम के कुछ पत्ती को तोड़कर उसे अच्छी तरह से पानी मे उबाल लें और कुछ देर उसे ठंडा होने तक रख दे जब पानी ठंड हो जाये तो उस पानी से अपने मुँह को दिन में तीन से चार बार धुले तथा नीम के पत्ती का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये आपको इससे बहुत लाभ मिलेगा।
मलेरिया फैलाने वाले मच्छर भगाने मेंलाभकारी
अगर आपके घर में बहुत से मलेरिया फैलाने वाले मच्छर है तथा आपके घर मे कोई मलेरिया बुखार से पीड़ित है तो आप नीम के पत्ती को घर के अंदर तथा बाहर रखकर उस नीम के पत्ती से धुआं करने से सभी मच्छर मर जायेंगे ।
Post a Comment