ICICI बैंक मै घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खो गया?
आजकल सब लोग इतना व्यस्त हो गए कि किसी के पास बहुत ज्यादा समय नहीं रहता सभी लोग सोचते हैं कि हर काम ऑनलाइन हो आज के समय मे covid-99 के डर से कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता है इसलिए आज में इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं। हु की आप आईसीआईसीआई बैंक में घर बैठे ऑनलाइन खाता कैसे खोले।
ई CICI बैंक भारत के सभी बड़े बैंक में से एक है जो ग्राहकों को अलग-अलग तरह के सेवाये प्रदान करता है ।
ICICI Bank में खाता खोलने के लिए क्या योग्यता होना जरूरी है?
1. सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
2. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए उसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
3. पेन कार्ड होना चाहिए।
4. आपकी उम्र 18 साल से कम नही होना चाहिए।
ICICI Bank में खाता खोलने के लिए क्या डाक्यूमनेट्स होना जरूरी है?
ICICI बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक पहचान पत्र जिसमे आपका एड्रेस प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड , पेन कार्ड आदि होना चाहिए।
ICICI बैंक में खाता खोलने के लिए apply कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहा क्लिक करे।
2. इसके बाद आपको apply वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे
इसके बाद apply online में saving accountपर क्लिक करे ।
3. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालकर T & C ऑप्शन को सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक करे।
4. अब आपके सामने ICICI बैंक के कई तरह के फीचर्स की लिस्ट दिखाई देगी इन ऑप्शन मेसे से आप जिस भी तरह के account खोलना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके next बटन पर क्लिक कर दे।
5. इसके बाद आपको चार तरह के ऑप्शन मिलेंगे।
Persional details-
इसमे आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि भरना है।
Your account-
इसमे आपको account type ( regular saving account) आदि भरना है।
Add money-
वैसे तो ICICI बैंक में एकाउंट 0 बैलेंस में खोल सकते है लेकिन आपको अगर कुछ पैसा जोड़ना है तो जोड़ सकते है।
Preview-
इसमे आप अपने account के preview ले सकते है कि आपने जो भी details को form में भरा है वह कही गलत तो नही है इसके बाद सामने Application ID आएगा जिसे आपको लिख कर रख लेना है।
इसके बाद 2 दिन बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे तथा आपका डॉक्यूमेंट मांगेंगे और आपका एकाउंट खुल जायेगा।
इसे भी पढ़े-
दोस्तो जैसा कि आपने अभी ICICI बैंक में एकाउंट कैसे खोले का पोस्ट पढ़ा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरूर शेयर करे अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
Post a Comment