विटामिन ई कैप्सूल के फायदे यह कैप्सूल हमारे त्वचा, बाल, फटे होठ तथा काले घेरे आदि के लिए कैसे फायदेमंद है ?
आजकल हर कोई अपने चेहरे को लेकर जैसे कि पिम्पल , झुर्रियां, आँख के नीचे डार्क सर्कल्स आदि से परेशान रहते है ।
इस भागती दौड़ती जिंदगी में सभी लोग बिजी रहते है तथा अपने चेहरे को सॉफ्ट ओर ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत से महँगा से महँगा प्रोडक्ट को लेकर अपने चेहरे पर पर लगाते है लेकिन मैं आज आप लोगो को एक कैप्सूल के बारे में बताने जा रहा हु जिसके इतने सारे फायदे है जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें
आइये जान लेते की विटामिन ई कैप्सूल का क्या क्या फायदा और इसे कैसे इस्तेमाल करे।
त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने के लिए
अगर आप विटामिन ई कैप्सूल को आप अपने त्वचा पर इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत सारा फायदा मिलेगा । सोने से पहले विटामिन ई का तेल और शहद / मलाई / नारियल के तेल में मिक्स करके अपने पूरे चेहरे, हाथ और पैर में लगा ले तथा सुबह नार्मल पानी से धो ले इसके बाद आपके त्वचा पर निखार आएगा।
डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए
विटामिन ई कैप्सूल आँख के नीचे काले घेरे को एक हप्ते में हटा देगा। रात को सोने से पहले बादाम तेल में विटामिन ई कैप्सूल को निचोड़ कर दोनों को मिक्स कर लेना है इसको अपने आँख के नीचे काले घेरे पर लगाकर थोड़ी देर मसाज कर दे तथा सुबह नार्मल पानी से मुँह को धो ले पहले ही दिन असर दिखना शुरू हो जाएगा।
बालो के लिए फायदेमंद
विटामिन ई कैप्सूल से आप अपने बालों को लंबे , घने और बना सकते है। इसके लिए आपको एक चम्मच अरंडी का तेल और उसमे विटामिन ई का कैप्सूल निचोड़ कर मिक्स कर ले इसको अपने बाल में लगा ले इससे आपके रूखे , बेजान दो मुहे बाल सब में असर दिखाई देगा आपका यह सब प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा।
कटे फटे होठ के लिए फायदेमंद
ज्यादातर शर्दियों के महीनों में हमारा होठ फटने लगता है इससे हमारे होठ में पीड़ा होती है इसको ठीक करने के लिए आपको लिप बाम की जरूरत नही है एक छोटी सी कटोरी लेकर उसमे विटामिन ई कैप्सूल के आयल में एक चम्मच शहद मिलाकर रात को सोने से पहले इसे अपने होठ पर लिप बाम की तरह लगाए एक हफ्ते के बाद आपके सूखे और कटे होठ एकदम मुलायम हो जाएगा।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल विटामिन ई कैप्सूल का बालो, त्वचा, होठ तथा आँख के नीचे काले घेरे आदि को दूर करने के लिए पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इस समस्या को ठीक कर सके।
Post a Comment