Blog ke account se 100% approvel kaise le?
दोस्तों जैसे अगर आप ब्लगर है तो आपने Google adsence के लिए आवेदन किया होगा तो कई बार ऐसा होता है कि आपका Google adsence अकाउंट रिजेक्ट हो जाता है तो आज में आप सभी को बताने जा रहा हूं कि कौन सी गलती की वजह से आपका Google adsence रिजेक्ट हो सकता है हो जाता है। बहूत से लोग ऐसे होते हैं जिनको Adsence का अप्रूवल नहीं मिलता उनका adsence account रिजेक्ट हो जाता है जिसकी वजह से वो डीमोटिवेट हो जाते हैं और ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं।
आपको यकीन है कि आप करिए Adsence का अप्रूवल लेना बहूत ही आसान है कोई भी मुश्किल बात नहीं है आपने बहुत ही आसानी से Adsence account का अप्रूवल ले सकते है।
Google Adsence account ka approval kaise le
Google adsence काअप्रूवल लेने के लिए आपका ब्लॉग वेबसाइट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए
अगर आप भी ब्लॉगर आपके पास ब्लॉग की वेबसाइट है और आपको अभी तक Google adsence का अप्रूवल नहीं मिला है तो आप मेरे द्वारा नीचे बताए गए नियमो को फॉलो करके अपने साइट को अप्रूव कर सकते हैं।
1. कस्टम डोमेन का उपयोग करें
वैसे तो Blogspot.com उपडोमेन वाले ब्लॉग में adsence अप्रूवल मिल जाता है लेकिन इसमें 6 महीने तक का समय लग सकता है Adsence के अप्रूवल के लिए डोमेन नाम अच्छा होना चाहिए आपको डोमेन नाम top level का इस्तेमाल करे जैसे कि .com, net। आदि में यदि आप इस डोमेन का प्रयोग करेंगे तो आपको अप्रूवल जल्दी मिलेगा और आपकी साइट भी google में रैंक करेगी।
लेकिन अगर आप .tk, .go, .xyz इन सभी डोमेन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Google adsence का अप्रूवल लेने के लिए अधिक मेहनत करना होगा। आपको अप्रूवल मिल भी जाएगी तो आपकी साइट Google में रैंक नहीं होगी रैंक नहीं होगी तो ट्रैफिक भी। नहीं होगा तो आपकी आय भी नहीं होगी इसलिए आपको टॉप लेवल का डोमेन उपयोग करना चाहिए।
ब्लॉग में सभी महत्वपूर्ण पृष्ठ जोड़े
अगर आपको अप्रूवल लेना है तो आप अपने ब्लॉग के साइट में सभी महत्वपूर्ण पेज को जोड़ कर दे क्योकि Google टीम आपकी साइट को चेक करती है कि आपकी साइट पर सभी महत्वपूर्ण पेज ऐड है कि कोई नहीं जैसे - HTML साइटमैप, about us , cotact us हमसे संपर्क करें आदि। ।
Content Quality
आपको यह भी पता होना चाहिए कि Google कितनी पोस्ट पर Google Adsence का अप्रूवल देता है हमारे और अन्य लोगो के अनुभव से 15 पोस्ट होना चाहिए, वह भी कम से कम 1500 शब्दो में लिखा होना चाहिए।
ध्यान रहे जब आप पोस्ट को लिख रहे हों तो उसमें स्पेलिंग की गलती, व्याकरण की गलती न करे और आपकी पोस्ट किसी दूसरे ब्लॉगर के पोस्ट की कॉपी नहीं होनी चाहिए। अगर आपका पोस्ट किसी दूसरे ब्लॉगर के पोस्ट से कॉपी किया गया तो आपको Google adsence का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
Image का प्रयोग
अगर आप अपने ब्लॉग के साइट में कोई पोस्ट लिखते हैं और उस पोस्ट से समन्धित कोई image को लगाना है तो आप उस image को Google, क्रोम या किसी भी ब्राउज़र से डडाऊनलोड न करे क्योंकि यह कॉपीराइट माना जाएगा और आपको Google adsence का अप्रूवल नहीं होगा। ।
अगर आपको image को डाऊनलोड ही करना है तो आप https://pixabay.com/ से कर सकते हैं यह बिल्कुल मुफ्त है।
Blog theme का प्रयोग
अपने ब्लॉग के theme को एडिट करके किसी सिम्पल डिजाइन का थीम डाऊनलोड करके अपलोड करें। ब्लॉग का theme सही होना चाहिए अगर आप इसे मोबाइल में कर रहे है तो एक बार फोन मे ओपन करके देखिए इसके साइडबार में एक मेनू होना चाहिए जिसमें Labels , links , Location , custom , robot tags आदि होना चाहिए।
Google search cansol
अगर आपने google search cansol में अपने ब्लॉग के site को submit नहीं किया है तो कर लीजिए क्योकि google search cansol से आपकी साइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।
User Interface
आप अपने ब्लॉग के होम पेज, पेज लोडिंग , और ब्लॉग पोस्ट को डिज़ाइन करके रखिये ताकि आपकी साइट पर जो यूजर आये उन्हें आर्टीकल पढ़ने में कोई परेशानी न हो।
अपने ब्लॉग के topic पर focus करे
माना कि आपने एक ब्लॉग बनाया जिसका नाम technicknowledge. com है इससे यह पता चलता है कि इसमें टेक्नोलॉजी से समन्धित आर्टिकल मिलेंगे और अगर आप उस ब्लॉग में टेक्नोलॉजी के अलावा किसी दूसरे बिषय पर आर्टिकल लिखते है तो आप समझ जाए कि अपने ब्लॉग पर focus नही कर रहे है जो जैसा topic पा रहे है उस पर आर्टिकल लिख रहे है। एक ब्लॉग की पहचान उसके नाम से ही जाना जाता है यह Google adsence के अप्रूवल के लिए बेहद जरूरी है।
Post a Comment