आधार कार्ड केंद्र कैसे खोले हिन्दी मे जानकारी ?


नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रूपेश है मै इस वेबसाइट पर टेक्निकल राइटर के रूप में काम करता हूँ  मान लिया कि आपका या आपके घर के किसी सदस्य का आधार कार्ड में एड्रेस या जन्मतिथि आदि गलत हो जाता है तो आप उसे सही करवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर में जाकर घण्टो तक लाइन लगाते हैं आपने ऐसे समस्या का सामना किया होगा तो आपने ये भी  सोचा होगा कि आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले और इससे पैसा कैसे कमाए । दोस्तो आज के समय मे आधार एक सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इसके बिना आप किसी सरकारी योजना का लाभ नही ले सकते है यहाँ तक आपके फोन मे जो सिम लगा है तथा बैंक एकाउंट  भी आधार कार्ड से लिंक रहता है ।

आधार कार्ड सेन्टर क्या होता हैं ?

जब आधार कार्ड सरकारी बन रहा था लोगो के गांव मे आधार कार्ड बनाने वाले का कैम्प लगता था तो वहा पर जल्दबाजी में कई लोगो के नाम, पिता का नाम , जन्मतिथि, पता आदि गलत हो  गया है उसी को सुधारने का काम आधार कार्ड सेंटर पर होता है।

आधार कार्ड सेंटर पर ग्राहकों को क्या - क्या सेवाए मिलती है ?

1. नया आधार कार्ड बनाना ।
2. पुराने आधार कार्ड में जो भी स्पेलिंग गलत हुआ है उसे सुधारने का काम ।
3. नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि, पता आदि बदला जाता है।
4. अगर पुराने आधार कार्ड में फोटो साफ नही है तो उसे बदलवा सकते है।
5. आधार कार्ड में नए मोबाइल नम्बर को जुड़वां सकते है।
6. ईमेल - आईडी को अपडेट करवा सकते है ।

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए क्या- क्या करना होगा ?

1. सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए लाइसेन्स की जरूरत पड़ेगी लाइसेन्स लेने के लिए इस वेबसाइट NSEIT पर जाए यहा क्लिक करें। क्लिक करते ही कुछ इस तरह का दिखाई देगा ।


2. इसके बाद Create new user पर क्लिक करे इसके बाद अगला पेज खुलेगा कुछ इस तरह का इंटरफेस होगा।


3. जैसा कि दिया गया है इसमें आप अपना ईमेल - आईडी, मोबाइल नम्बर, सीक्रेट क्वेश्चन, आंसर, पासवर्ड ( कम से कम 8 अक्षर ), कन्फर्म पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर      submit पर क्लिक कर दे।


 4.       Submit करने के बाद आपके मोबाइल तथा ईमेल - आईडी पर User ID और Password आएगा इससे आप Aadhaar Testing और Aadhaar Certification के portal पर login कर पाएंगे यह सब कुछ करने के continue के बटन पर क्लिक करे ।

5. अब उस User ID और  Password डालकर login कर ले इसके बाद एक form open होकर आएगा उसमे आपको कुछ details सही सही भरना है उसके बाद अपना फोटो जो 30 kb से अधिक नही होना चाहिए तथा सिग्नेचर अपलोड कर देना है।

6. इसके बाद Declartion box पर टिक लगाकर Proceed to Submit form पर क्लिक करे।

7. यह सब कुछ करने के बाद payment होगा Payment करने के बाद Site के menu में जाए Payment पर क्लिक करे   को  अब अपना बैंक  को सेलेक्ट करे। इसके बाद नीचे दिये हुए Please Click Here to generate receipt पर क्लिक करे। अब इसके बाद यहा से अपना चालान रसीद डाऊनलोड करे इसे प्रिंट करना होगा ।

8. अब आपने जो बैंक select किया था उसके नजदीकी शाखा में  जाकर ये चालान रसीद के साथ 365 रुपये को जमा कर दे तथा आपको बैंक की तरफ से  रसीद मिलेगा उसे सुरक्षित रखना है। अब आप दोबारा उसी वेबसाइट पर Payment Details को भरना है।

Ragistration ID -  ragistration id को भर दे।

Challan Number -  यहा पर आपको अपना journal number डालना है।

 Challan Number - आपने चालान किस date को लिखा था उसका तारीख यहा भरना है।

Branch name - आपने जो बैंक select किया है उसके शाखा का नाम भरना है।

Branch Code - आपने जो बैंक सेलेक्ट किया था उसके शाखा का कोड भरना है।

 Fee Amount - आपने बैंक में जितना रुपया जमा किया है उसको लिख दे।

ये सब प्रोसेस करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपको 24 से 36 घण्टे तक इंतजार करना है इसके बाद उस वेबसाइट पर login करे और Book Center ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद आपको अपने किसी नजदीकी आधार कार्ड Center को चुनना है उसमे आपको Exam Date तथा समय को  चुन लें ।
इसके बाद आपका Admit Card आ जायेगा उसे डाऊनलोड करके तथा आधार कार्ड को लेकर परीक्षा देने के लिए जाना है आपका परीक्षा केवल 10 मिनट का होगा उसमे आपको आधार कार्ड से रिलेटेड पर्सन ( Question ) को पूछा जाएगा जो आप आसानी से परीक्षा को पास कर सकते है। परीक्षा पास करने के बाद आपको आधार कार्ड सेंटर का सर्टिफिकेट मिल जाएगा और अब आप आसानी से आधार कार्ड सेंटर खोल सकते है ।

इसे भी जरूर पढ़ें - 






दोस्तो अगर आपको यह आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले की जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया तथा अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि लोगों को भी यह जानकारी मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post