SEO क्या है ( What is SEO )


दोस्तो आजकल जब हम किसी भी चीज को Google या क्रोम पर खोजते हैं तो जो वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाती है उसी ही हम लोग टच करते हैं तो और वह वेबसाइट बहुत grow कर जाती है जैसे अगर कोई ब्लगर है वह अपनी पोस्ट को लिखता है और वह चाहता है कि उसका ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये तो उसका इनकम होगा तब यह बात आपको पता होगी यह ट्रैफिक किससे आता है यह ट्रैफिक सर्च इंजन से आता है आजकल बहुत से ब्लॉगिंग करते है और उसमे अपना कैरिएर बनाते हैं तो जो पोस्ट ब्लॉगर लोग अपने बारे में बारे में बारे में वेबसाइट में लोकप्रिय करते हैं तो वह पोस्ट सबसे सर्च इंजन में सबसे ऊपर आ जाता है तो उसका रेवेन्यू बढ़ जाता है लेकिन बात आती है कि ऐसा क्यों है। इसके लिए मुख्यता दो बातें हैं आइये जानते हैं।

1. SEM (Search Engine Marketing)
2. SEO ( Search Engine Optimization)

आईटीए पर SEM का मतलब भुगतान विपणन जिसमें हम विज्ञापन के लिए Google को कुछ पैसे को पैमाना करना पड़ता है और कीवर्ड का मतलब जिसमें हमे विज्ञापन के लिए पैसे नहीं देना पड़ता है।

आजकल बड़ी बड़ी कंपनियों में जो product और services को ऑफ़लाइन बेचती है कीवर्ड का फुल फॉर्म सर्च engine अपिमाइजेशन होता है जिसका संबंध सर्च engine से होता है कोई भी कंपनी वेबसाइट को इसलिए बनाती है कि वह अपने Product और service को लोगो तक पहुंचा सके तथा अपने company पर2traffic ला सके । 

SEO क्या है  ( Whate is Search Engine Optimization )


SEO एक ऐसा प्लेटेफ्रोम है जिसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के आर्टिकल को post करके सर्च इंजन में टॉप पर ला सकते हैं 
जैसे - सर्च इंजन अपिमिजेशन बिल्कुल ट्रैफिक रूल्स की तरह होता है। जैसे ट्रैफ़िक कि समस्या को देखते हुए रोडमैप बन गया है ताकि लोगो को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और इस नक्शे के द्वारा जल्द ही जल्द ही अपनी जगह पर पहुँच जाए। बिल्कुल इसी तरह एसईओ भी एक खोज इंजन यातायात नियमों है जिसमें हमको सही - सही जानकारी मिलती है, इसके लिए भी रोडमैप होता है जिसे SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमिजेशन ) कहते है।

SEO करना क्यो जरूरी है।

सबसे पहले आप यह जान ले कि सर्च इंजन क्या है। सर्च इंजन एक ऐसा एलोग्रिथम है जो हमारे द्वारा इंटरनेट पर खोज जाने वाली जानकारी सही - सही जानकारी देता है।

ब्लॉग पोस्ट को गुगल के पहले पेज पर रैंक करना क्यों जरूरी है।

जब हम लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई पोस्ट को public करते हैं तो हम लोग सोचते हैं कि हमारा पोस्ट Google के पहले पेज पर आया है इसलिए हम लोग करते हैं क्योंकि अगर कोई व्यक्ति किसी भी जानकारी को Google पर खोजेगा तो वह व्यक्ति ज्यादातर पहले पेज वाले वेबसाइट को ही क्लिक करके खोलेगा जिससे हमारे ब्लॉग की वेबसाइट पर ट्रैफिक आयेगा।

सर्च इंजन कैसे काम करता है


अगर आप खोज करते हैं तो Online paisa kaise kamaye तो सर्च इंजन पहले से ही क्रॉल और इंडेक्स की हुई रैंकिंग सूची फ़ाइल को आपके सामने कर देता है। जो खोजते हैं 24 घंटे क्रॉल और इंडेक्स द्वारा रैंकिंग सूची बना लेते हैं। जैसे ही आप कुछ Google या किसी भी ब्राउज़र में सर्च करते हैं तो वह आपको खोज परिणाम देगा पहला पृष्ठ दिखाई देगा।

सर्च इंजन तीन चरण पर काम करता है।

1. रेंगना

2. अनुक्रमण

3. रैंकिंग

आइये जानते हैं क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और रैंकिंग क्या होता है।

1. Crawling-

जब खोज इंजन बॉट्स और मकड़ी आपके पृष्ठ बको खोजकर उसे स्कैन करता है तो उसे क्रॉलिंग बोलते हैं।

2. Indexing-

 आपके पृष्ठ के संदर्भ और Qwality के आधार पर आपको खोज इंजन में अनुक्रमित जाता है।

3. Ranking-

किसी पृष्ठ को खोज इंजन में मापदंडों के अनुसार खोज परिणाम में उसकी स्थिति को रैंकिंग कहते हैं।
अब तो आप समझ गए होंगे कि आप सर्च इंजन कैसे काम करते थे।

अब हम जानते हैं कि खोज इंजन कितने प्रकार का होता था और यह जानना आवश्यक भी है, केवल आपको एसईओ के बारे में समझ जाएगा।

SEO कितने प्रकार का होता है।
(SEO के प्रकार)

SEO के लिए बहुत से प्रकार का होता है लेकिन सबसे ज्यादा प्रमुख केवल तीन प्रकार के एच।

1- On page SEO
2- Off page SEO
3- Techniques SEO

1. On page SEO
  हम अपने वेबसाइट  पर 'ऑर्गेनिक ट्रैफिक' को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है।
अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार सेटअप करने के लिए जो काम उस पर किया जाता है उसे पेज एसईओ कहता है। कुल मिलाकर हम अपने ब्लॉग के डिजाइन और संदर्भ को इस प्रकार अनुकूलित करते हैं कि हमारी पोस्ट गूगल सर्च इंजन के टॉप पर रैंकिंग हो।
अब जान लेते है कि ऑन पेज SEO में वो कोन फैक्टर जो हम ऑन पेज SEO को बेहतर तरीके से बना सकते है।

Keyward Research-

पेज SEO में सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर कीवर्ड रिसर्च है आइये जान लेते है कि यह कीवर्ड रिसर्च क्या होता है। 
कीवर्ड रिसर्च हम उन्हें कहते हैं जो कोई भी व्यक्ति अपना सवाल पूछने के लिए किसी व्यक्ति में शब्दों को लिखता है उन्हें हम कुंजीवर्ड कहते हैं ।जैसे हम खोज करते हैं फोन पे कैस उपयोग करे
 


जैसे की मै अगर google पर सर्च करें है का फोन पे kise उपयोग करे तो ये कीवर्ड बन जाता है और जो करते है या वेबसाइट को सर्च करता है या वेबसाइट चलाते है उन्हें इन कीवर्ड को सर्च करना होता है और ये भी जानने से होता है उस महीने में कितने कीवर्ड खोज किए जाते हैं।
जब आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति को अपने पोस्ट में विज्ञापन करते हैं तो Google के क्रॉलर जब आपका ब्लॉग पर आयांगे तो वह समझ जाएगा कि वह पोस्ट किस विषय पर है।
कीवर्ड के दो उपकरण होते हैं।
1.Free keyward Research tool
2. Paid keyward Research tool

2. ऑफ पेज SEO-

अपनी वेबसाइट और पोस्ट को सर्च इंजन मे Rank करने के लिए उसके link को इंटरनेट पर parmot करना Off Page SEO कहलाता है।
जब आपके द्वारा डाली गई पोस्ट  प्रोमोट और शेयर किया जाता है तो search engine को एक signal मिलता है जिसे search engine उस post की Ranking increase कर देता है।
Off page SEO करने के बहुत सारे तरीक़े हैं जिनके help से आप अपने post कि Ranking increase करके आप अपने वेबसाइट की traffic बढ़ा सकते है।
आइये जानते है Off page के कुछ तरीक़े के बारे में जानते है।
1. Social networking site

Facebook 

Facebook page

Facebook group

Twitter

Google plush etc


2. Social Bookmarking site


Tumblr

Pinterest

Diggo

Digg

LinkedIn

Reddit e.t.c

3. Guest posting

4. Forum posting

5. Blog commenting

6. Blog directory submission

7. Search engine submission

8. Classified Submission site

9. Photo sharing site

10. Video sharing site

11. Question and Answering Site

Type of SEO Techniques

SEO Techniques दो प्रकार का होता है।

1. White hat SEO
2. Black hat SEO

White hat SEO- 

ये Techniques तो बिल्कुल आसान है की आप अपने ब्लॉग contect को बिल्कुल उसी तरह ऑप्टिमाइज़ करना है जैसे google ने अपने guidline में कहा है आप उसी तरह SEO करे जैसे google ने कहा है।

Black hat SEO-

जब किसी वेबसाइट को google में Rank करने के लिए Search engine के guidelines को follow नही करते है तो इसे Black hat SEO कहते है। इसका इस्तेमाल करने से वेबसाइट par बुरा Effect पड़ता है।



तो दोस्तो इस पोस्ट में SEO क्या होता है और यह कैसे काम करता है तथा किसी भी वेबसाइट के लिए कैसे काम करता है इसके बारे में बिल्कुल आसान से तरीके से बताया गया है और इससे आपको जरूर मदद मिला होगा दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया ho to इसे अपने दोस्तो के साथ social media पर जरूर share करे। अगर आपको कोई समस्या है तो comment करके जरूर पूछ सकते है।


इसे भी पढ़े-
 



Post a Comment

Previous Post Next Post