Dailyhunt se paise kaise  kamaye लिखो और पैसे कमाओ ।


Dailyhunt se paise kaise kamaye

How to make money Dailyhunt
  आर्टिकल लिखे और पैसे कमाए।



Dailyhunt se paise kaise kamaye लिखे और डेलीहंट से पैसे कमाए।


दोस्तो बहुत पहले से blog पर आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है और अपना career भी bloging के क्षेत्र में बना सकते हैं ।

Dailyhunt kya hai

 
डेलीहंट एक news ऐप है जिसमे कई तरह के contect लिखकर publish किया जाता है इसमें आप 14 भारतीय भाषाओ में न्यूज़ को पढ़ सकते हो , news video भी देख सकते है ।

वर्तमान में डेलीहंट में 200 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि डेलीहंट कितना प्रसिद्ध न्यूज़ ऐप है अगर आप भी डेलीहंट में कैरियर बनाना चाहते है तो आप आर्टिकल, वीडियो, meme photo आदि को पोस्ट करते हैं तो आपके पोस्ट को लाखों कारो लोग देखेंगे तो उससे आपकी कमाई होगी जितने ज्यादा लोग आपके पोस्ट को देखेंगे उतना ही ज्यादा आपका कमाई होगा

Dailyhunt par account kaise banaye contect likhne के लिएE


Dailyhunt पर acount बनाना और contect पोस्ट करना बहुत ही आसान है आइये step by step समझते हैं।

Step 1- सबसे पहले आप इस वेबसाइट   https://dhcreator.dailyhunt.in/app/post/list  
पर जाए। 


Step 2-   उसके बाद अगले पेज पर लॉगिन करने का तीन ऑप्शन आएगा ।


 Sign-in with Phonenumber

Sign-in with Google

Sign-in with Facebook

इसमे से जिससे चाहे आप लॉगिन कर सकते हैं। 
अगर आप फ़ोन नंबर से login करते हैं तो आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा उसके बाद आपके नम्बर पर एक  OTP आएगा और आपको  अगले पेज पर OTP को दर्ज करें your name के जगह अपना नाम डाल के Verify बटन पर क्लिक करें।

Step 3- Verify होने के बाद अगले पेज पर आपको 2 ऑप्शन मिलेगा उसमे से कोई भी आप select कर सकते हैं।


  • Link your google account
  • Link your Facebook account

इसके बाद Dailyhunt के dashboard पर पहुँच जाएंगे और आपको Right side में profie आ जायेगा उसके बाद my profile पर क्लिक करें।

Step 4- फिर इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको एक form की तरह होगा उसे आपको भरना है ।

1. जैसे प्रोफाइल में पिक्चर या logo लगा दे ।

2. इसके बाद displayका ऑप्शन आएगा उसमे अपना नाम लिख देना है ।

3. इसके बाद holder name आएगा उसमे आप जिस भी नाम से Dailyhunt बनाना चाहते( user name) हैं उसका नाम रहेगा । 

4. इसके बाद bio में अपने बारे में कुछ data लिख देना है।

5. इसके बाद email id में अपना email id , Gender में  Gender को सेलेक्ट कर ले male या female ।

6. इसके बाद आपको अपना स्टेट , language को सेलेक्ट कर ले जो आप समझते हैं तथा social लिंक में अपने ( Facebook, instragram, twitter) आदि का लिंक जोड़ दे ।

7. इसके terms and conditions पर टिक करके submit पर क्लिक कर दे।

इसके बाद आपको एक से दो घंटे में अप्रूवल मिल जाएगा 
कभी -कभी  एक से दो दिन लग सकता है। जब अप्रूवल मिलेगा तब आपको एक email आएगा your account aprooved ।
इसके बाद आप https://dhcreator.dailyhunt.in/app/post/list इस  लिंक पर जाकर login करके दिये गये create post बटन पर click करके post को लिख सकते हैं।


Dailyhunt par article kaise likhe

1. सबसे पहले आप https://dhcreator.dailyhunt.in/app/post/list इस  लिंक पर पर जाए।

2.  फिर इसके बाद create post का ऑप्शम दिखाई देगा।

3. इसके बाद articale, video, memes photo/ gallery आदि का ऑप्शम अगर आप articale लिखना चाहते हैं तो articale पर क्लिक करे 

4. फिर इसके बाद title का ऑप्शम आएगा आप जो आर्टीकल लिखने जा रहे हैं उसका title लिख दे 

5. इसके बाद type of आर्टिकल पूरा आर्टिकल details मे लिख दे ।

6.  इसके बाद आर्टिकल के font को bolt, italic, underline तथा लिंक को भी जोड़ सकते हैं।

इसे भी जाने-




Post a Comment

Previous Post Next Post