Mobile से Facebook account को permanently delete कैसे करें।





Facebook दुनिया का सबसे papular  social media प्लेटेफ्रोम है। Facebook सभी लोगो का लत बन चुका है अगर किसी के पास स्मार्टफोन है तो उस फोन में Facebook जरूर से जरूर होगा अगर आप भी Facebook को यूज़ करते हैं ओर आपके फ़ोन में आपका की सारा Facebook account है और उसमें आप किसी एक को यूज़ कर रहे है तथा जिसे आप यूज़ नही करते हैं उस Facebook account को डिलीट करने का जानकारी खोज रहे हैं तो मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि Facebook को permanently delete कैसे करें।




जरूरी बातें-

  • Facebook को डिलीट करने के बाद यह दोबारा से लॉगिन नही होगा लेकिन Facebook account permanently डिलीट करने में 30 दिन का समय लेता है अगर आप इस 30 दिन के अंदर Facebook को लॉगिन करते है तो Facebook delete नही होगा रद्द हो जाएगा। 
Facebook को permanently डिलीट करने के बाद आप इसे दोबारा लॉगिन नही कर सकते और Facebook पर जो अपना समय वेस्ट कर रहे उससे आप बच सकते है तो आइए मैं आपको बताता हूं Facebook को permanently डिलीट कैसे करें।


Permanently Facebook account डिलीट कैसे करें।

आपको अपने Facebook का id password पता होना चाहिए क्योंकि यह Facebook को login करने के लिए आवश्यक है।

2.अपने एंड्रॉयड फोन के किसी भी browser में Facebook को लॉगिन करे।

3. इसके बाद Facebook के setting में जाये।

4. सेटिंग पर जब आप क्लिक करेंगे तब आपको सबसे नीचे delete your account and  information  का ऑप्शम दिखाई देगा ।

5. जब आप delete your account and information पर क्लिक   तो  Facebook account permanently डिलीट करने के लिए  आपसे password मांगेगा ।

6. इसके बाद जब आप Facebook के password को enter करेंगे आपका Facebook account permanently डिलीट हो जाएगा।

 हम उम्मीद करते है कि आपको यह Facebook को permanently डिलीट करने का articale पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social मीडिया पर जरूर शेयर करें।


                   धन्यवाद।



इसे भी पढ़े -





Post a Comment

Previous Post Next Post