विडियो एडिटिंग करना कैसे करें-
दोस्तो आजकल हम जब कोई भी वीडियो को शूट करते हैं यू ट्यूब पर डालने के लिए और उस वीडियो में कुछ बाहरी आवाज आ जाती है जिनसे हमारा वीडियो ठीक तरीके से शूट नही होता है और हमे इसे बिना एडिड किये यू ट्यूब पर नही डाल सकते हैं तो आइये में आपको वीडियो एडिट करने का आसान तरीका बताता हु।
दोस्तो आपको पता है कि वीडियो एडिट करना उतना मुस्किल काम नही है जितना आप समझते हैं। आप जैसा चाहे वीडियो को बना सकते हैं ।
इसे भी जाने- मोबाइल में virus कैसे आता है इससे कैसे बचें।
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर-
दोस्तो वीडियो एडिट करने के लिए हमारे पास सॉफ्टवेयर या फिर एप्लिकेशन का होना जरूरी है।अगर आप लैपटॉप से कर रहे हैं तो सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप फ़ोन से कर रहे हैं तो ऐप की जरूरत पड़ती है।।
दोस्तो अगर आप अच्छी वीडियो को एडिट करना चाहते हैं तो आपको अपने pc पर ही करना होगा उसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी वैसे तो इंटरनेट पर बहूत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे लेकिन मेरे हिसाब से सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर filmora ही है ।
आप filomora को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी जाने- ये मोबाइल से जुडी सेटिंग और ट्रिक ।
Download
वीडियो एडिटिंग और एनिमेशन कंपनी में Adope premier pro सबसे ज्यादा यूज़ होता है अगर आप वीडियो एडीटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं आप एडिटिंग के क्षेत्र में अपना carrer बनाना है तो Adope premier pro को सिख लेना बहुत जरूरी है।
इसे भी जाने- फ़ोन का बैटरी कैसे बचाए।
Carrer वीडियो एडिटिंग-
अगर आप वीडियो एडिट करने में इंटरेस्ट है और आप आगे चलकर अपना carrer वीडियो एडिट करने के लिए बनाना चाहते हैं तो यह भी फैसला सही है । इसके लिए आपकी योग्यता कम से कम 10th पास होना जरूरी है। आप किसी भी institute से वीडियो एडिटिंग सिख सकते हैं जैसे की Maya, MAAC, Reliance से वीडियो एडिट VFX Graphic animetion का cource कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग का cource 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है जैसा आप करना चाहे इसका फीस 10000 से 180000 है।
इसे भी जाने- मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले।
दोस्तो मेने आपको वीडियो एडिट कैसे करे के बारे में जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों या फिर social media पर जरूर शेयर करें। इसके अलावा आपका कुछ सवाल हो तो आप कामेंट करके बेहिचक पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे।
Thank you
Post a Comment