हैकर पूरी जानकारी कैसे बने
हेलो दोस्तो जैसा कि आप सब जानते ही है आज का समय डिजिटल का समय हो गया है और आजकल सभी लोग डिजीटल तरीके से खरीदारी आदि को करते हैं ऐसे में कभी ऐसा होता है उनका खाता कोई हैकर हड़ कर लेता है। यही सब देखते हुए आजकल के जो लोग मोबाइल से पैसे ट्रांसफर, इंटरनेट बैंकिंग, शॉपिंग आदि को करते हैं वही सब देखते हुए भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा को बढ़ा दिया है जिससे कोई हैकर हमारे फोन के डेटा और हमारे कंप्यूटर के डेटा को हैक होने से बचा सके।
सरकार साइबर अपराध को रोक रही है ऐसा करने से की कोई भी अनैतिक हैकर ऐसा ना कर सके साइबर अपराध का मतलब कोई अनजान व्यक्ति अपने कंप्यूटर के द्वारा किसीअनजान व्यक्ति के कंप्यूटर से जरूरी डेटा, फाइल्स को चुरा लेता है बिना किसी इजाजत के यह केवल साइबर अपराध है कहते हैं।
हैकर कैसे बन गया यह पोस्ट उन लोगो के लिए जो हैकिंग में इंटरेस्ट रखते हैं अगर आप हैकिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आप एक पेशेवर हैकर बनना चाहते हैं तो आप यह पोस्ट जरूर पढ़ें इस पोस्ट में आपको हैकिंग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है।
हैकर यदि किसी भी कंपनी के वेबसाइट को हैक होने से बचाने का काम करता है तो इससे हैकर को पैसा मिलता है कि एक अच्छा हैकर की कैरियर और पहचान है लेकिन कुछ हैकर ऐसे होते हैं किसी दूसरे कंप्यूटर के डेटा को चुरा लेता है तो ऐसे हैकर को जेल भी हो सकती है कोई यह एक अपराध है क्योकि यह अपराध हैकर लोगो को नुकसान पहुंचा रहा है इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनी या फिर सरकारी सुरक्षा को हैक होने से बचाने के लिए हैकर को नोकरी पर रखते हैं।
ब्लैक हैकर
ये हैकर जो होते हैं वे किसी भी दूसरे कंप्यूटर के से डेटा को चुरा लेते हैं और इसका गलत इस्तेमाल करते हैं इन हैकर्स को पकड़ना मुश्किल होता है इन हैकर्स को साइबर क्राइम के तहत रखा जाता है औऱकर को जेल ही नसीब होता है: ये कोई गलत काम करते हुए पकड़े जाते हैं।
White Hat hackers
इस तरह के हैकर अच्छे काम के लिए जाने जाते है क्योंकि ये हैकर किसी भी वेबसाइट को हैक होने से black hat हैकर से बचाते हैं सभी लोग अपना कैरियर भी white hat हैकर में बनाते हैं।
Grey hat hackers
इस तरह के हैकर केवल मस्ती मजाक के लिए करते हैं जिससे दूसरे लोग परेशान हो जाते हैं ये हैकर अच्छे और बुरे काम दोनो करते हैं।
दोस्तो अगर आपको हैकर बनने का शोक है तो आप white hat hacker बनिये ऐसे हैकर को हमारे देश के लिए बहूत जरूरत है black hat hacker से वेबसाइट चोरी होने से बचाने के लिए तो आइए हैकिंग कैसे सीखें जाने।
हैकर बनने के लिए कुछ जरूरी बातें।
हैकिंग सीखने के लिए कुछ बाते है जिन्हें आप अध्ययन करके ही हैकर बन सकते हैं।
1. Linux OS का ज्ञान
अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं तो आपको windows का नही Linux oprating सिस्टम का ज्ञान होना जरूरी है Linux एक Open source oprating सिस्टम होता है जिसे आप अपने कंप्यूटर में बड़े आसानी से डाऊनलोड कर सकते है वो भी फ्री।
2. नेटवर्किंग का ज्ञान
जी हा दोस्तो अगर आप हैकर बनना चाहते हैं तो आपको नेटवर्क के क्षेत्र में अच्छी जानकारी होना जरूरी है जैसे TCP/ UDP/IP/LAN/VAN/VPN/Routers आदि नेटवर्क के बारे में जानकारी होना बहूत ही जरूरी है।
ये भी जाने- फ़ोन से बिजली का बिल कैसे जमा करे।
Programing lunguage का ज्ञान
हैकर्स के लिए प्रोगरामिंग भाषा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें प्रोगरामिंग language के अधिकतर काम लगते हैं जैसे C, C++ और Java इसके अलावा paython तथा Html का ज्ञान होना जरूरी है ।
हैकर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।
- हैकिंग का जितना ज्यादा एक्सपेरिमेंट करेंगे उतना ही जल्दी आप हैकिंग सिख पाएंगे।
- अगर आप हैकिंग के बारे में जानते हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अपने मन के मुताबिक लेकीन अगर आपको इसका सर्टिफिकेट चाहिए तो आपको EC- Council का exam देना पड़ेगा।
- हैकिंग आप चाहे जब सिख सकते हैं इसके लिए कोई age लिमिट नही है।
- अगर हैकिंग के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई है और आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Bug Bounty Programme में जॉइन होकर अगर आप सिस्टम में कोई गलती या कमी को निकालते हैं तो आपको इसके पैसे मिलते हैं जैसे कि आजकल की कंपनी में गुगल, माइक्रो सॉफ्ट, एप्पल आदि में होता है।
दोस्तो अगर आपको हैकिंग का ये जानकारी पसंद आया हो तो आप सोसल मीडिया पर जरूर शेयर करे। हैकिंग आप जितना जल्दी चाहे उतना जल्दी सिख सकते हैं बस आपको प्रोग्रामिंग लैंगुएज और नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है अगर ये टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप एक प्रोफेशनल हैकर जरूर बन पाएंगे जहा तक हो सके आप एक White hat hacker बने और अपने देश और लोगो कि सेवा करे।
धन्यवाद
Post a Comment