हेलो दोस्। https://www.technicknowledge2020.com/?m=1 में आपका स्वागत है मै आज आपको कंप्यूटर में फोल्डर लॉक करने के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदत से आप फोल्डर में लॉक लगा सकते है पासवर्ड डालने के बाद आपके इजाजत के बिना आपका फोल्डर कोई नही खोल सकता है।
फोल्डर लॉक कैसे करें।
अगर आप कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी जानते हैं तो आपको यह भी पता होगा कि Winrar सॉफ्टवेयर से फोल्डर लॉक होता है अगर आप कंप्यूटर में लॉक को लगाना चाहते हैं तो आपको Winrar सॉफ्टवेयर को डाऊनलोड करना पड़ेगा यह सॉफ्टवेयर नार्मल फ़ाइल को zip फ़ाइल में बदल देता है जिससे फोल्डर में लॉक लगाना आसानी हो जाता है।
सॉफ्टवेयर को डाऊनलोड करने के बाद इसे इन्स्टाल कर लेना है और जिस भी फोल्डर में लॉक लगाना है उस पर माउस से राइट क्लिक करें जब आप उस फोल्डर पर राइट क्लिक करेंगे तब आपके सामने Add to archive का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके सेलेक्ट कर दीजिए कुछ इस तरह से स्क्रीन दिखाई देगा।
इसके बाद आपके सामने कई तरह के ऑप्शम आएंगे sabse नीचे पासवर्ड लिखने के लिए एक ऑप्शम आयेगा set पासवर्ड उस पर क्लिक करके अपने मन के अनुसार पासवर्ड को डाल दीजिए तथा Encrypt file पर क्लिक कर दे।
अब आपके कंप्यूटर में फोल्डर लॉक होना शुरू हो जाएगा यह सब कुछ करने के बाद ok पर क्लिक कर दीजिए अब आपका फोल्डर जो लॉक किया है वह Zip फोल्डर में बदल जायेगा इस प्रकार जब भी यह फोल्डर को खोलना पड़ेगा तब आपसे यह पासवर्ड मांगेगा जो भी लॉक करते समय डाला था जब आप यह पासवर्ड को डालेंगे तभी आप फोल्डर को खोल पाएंगे।
मै उम्मीद करता हूँ आपको यह कंप्यूटर में फोल्डर लॉक कैसे करें जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करें इसके अलावा आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके बेहिचक पूछ सकते हैं।
Post a Comment