स्लो पीसी पीसी तेज कैसे करें।
पीसी स्पीड
दोस्तो क्या आपका पीसी बार - बार हैंग कर रहा है या फिर उसका स्पीड कम हो गया है धीरे-धीरे, लैपटॉप, पीसी की स्पीड के कम होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे उस वायरस का एक जाना जिससे उसकी गति कम हो जाती है और कभी मेमोरी स्पेस का स्थान भरने जाने से भी हमारे पीसी का स्पीड काम हो जाता है। लेकिन आपने अभी तक एक नया लैपटॉप को खरीदा है और उसकी गति कम है तो उसके पीछे जो अधिक एप्लिकेशन होता है उसकी वजह से कम स्पीड हो जाती है।इस में पहले से इंस्टॉल एप्लिकेशन भी कभी-कभी स्पीड को बदलने देते हैं।
ये सब समस्या को दूर करने के लिए हमे जो हमारे काम की ऐप नहीं है उसे अनइंस्टल कर देना चाहिए और इसके साथ हमे ट्रेनिंग का भी इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
Msconfig का यूज़
जब भी हम अपने लैपटॉप या पीसी को चलाने के लिए ऑन करते हैं तो उसमें कई सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम होते हैं जो अपने आप रन करने लगते हैं और ये प्रोग्राम जो रन हो रहे हैं , ये हमारे पीसी की speed को स्लो कर देते हैं। तो हमे इन1प्रोग्राम को बंद कर देना चाहिए। इन प्रोग्राम को बंद करने के लिए start बटन पर जाकर रन ऑप्शन में क्लिक करके msconfig टाइप करें और इसके बाद ok पर क्लिक कर दे।
Uninsatall program
आपके पीसी में कई ऎसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका उपयोग आप कभी भी नही करते हैं और जो ये सॉफ्टवेयर है आपके पीसी में बहूत अधिक जगह को घेरे रहता है।इन प्रोग्राम को अनइंस्टाल कर दे अनइंस्टाल करने के लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाये फिर प्रोग्राम और फीचर ऑप्शन पर क्लिक कर दे उस जगह पर जाकर जो भी सोफ्ट को आप यूज़ नही करते उसे uninstall कर दे ।
इसे भी पढ़े- हैकर कैसे बने पूरी जानकारी
Delete temp files
दोस्तो जब भी आप अपने कंप्यूटर कोई नया सॉफ्टवेयर को रन कराते हैं तो कुछ temperary file को बनाता है फिर उसे बंद भी कर सकते हैं।कुछ देर बाद आपके कंप्यूटर में इनकी संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि आपका पीसी स्लो हो जाता है इन टेम्परेरी फ़ाइल को डिलीट करने के लिए Go to start>Run>Type में जाकर %temp% लिखे और OK ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
Update software
जब हम अपने पीसी को ज्यादा दिन तक चलाते रहते हैं और हम अपने पीसी को update नही करते हैं तो हमारा pc स्लो हो जाता है इसलिए हमें अपने पीसी को समय-समय पर update करते रहना चाहिए।
Antivirus
कंप्यूटर में कई वायरस और दूसरे सॉफ्टवेयर, एडवेयर वायरस आते रहते हैं जो आपके पीसी की स्पीड को स्लो कर देते हैं इसलिए कम से कम हमे एक सप्ताह में एक बार फुल स्कैन जरूर कर दे। अगर आप किन्ही परेसानी से एंटीवायरस को नही खरीद पा रहे तो आप नेट से एक महीने के लिए फ्री ट्रायल के लिए एंटीवायरस को डाऊनलोड करके उसका यूज़ कर सकते हैं।
टैब बंद करें
जब हम किसी जरूरी काम को अपने लैपटॉप या नमस्ते में कर रहे होते हैं और हमे उस पीसी में कई सारे टैब को खोलना पड़ जाता है तो हमारे पीसी का स्पीड कई सारे टैब खोलने से कम हो जाता है अगर आपका पीसी किसी अच्छी कंपनी या अधिक राम का है का कोई है या पुराना है तो आप अपने पीसी में कई सारे टैब को ना खोले।
जस
दोस्तो अगर स्लो पीसी को करने का ट्रिक पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपके पास कोई सवाल पीसी या फिर लैपटॉप से संबंधित हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
Post a Comment