Affilate marketing क्या है इसके द्वारा पैसे कैसे कमाए।
आजकल सभी लोग डिजिटल होना चाहते हैं और डिजिटल
तरीके से पैसा कमाना चाहते है और technology तरीके से लोग job भी कर रहे हैं तथा घर बैठकर पैसा भी कमा रहे है।
अगर ऑनलाइन की बात करे तो कई तरीके से पैसे कमाने के जिसमे Affilate marketing सबसे पहले नंबर पर आता है।
आजकल Affilate marketing में स्कोप बहूत है पैसे कमाने के। आजकल bahoot से लोग सोशल मीडिया Site का यूज़ करके Affilate marketing से अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
Affilate marketing क्या है
Affilate marketing एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप अपने Website, Youtube Channel या अन्य किसी Online Platefrom का उपयोग करके किसी कंपनी के किसी product या service को sell promote करके पैसे को कमा सकते हैं।
अगर आप किसी कंपनी से जुड़कर उनके product को platefrom पर बेचते हैं तो आपको उनसे कुछ commission मिलता है। कमिसन लगभग 5% से 10% मिलता है। सबसे ज्यादा आपको Youtube पर ads लगाने से मिलता है।
Affilate marketing पूरी तरह ऑनलाइन होता है आप इसे ऑनलाइन ही कर सकते है Affilate marketing को अधिकतर Flipkart, और Amozen जैसी online product selling के लिए launch किया गया है ।
अगर आप यह भी जानना चाहते हैं कि Affilate marketing कैसे काम करता है Affilate marketing से कितना पैसा को कमा सकते हैं आज में आपको एक-एक करके बताने जा रहा हूँ जिसे आप आसानी से समझ पाएंगे।
Affilate marketing पर कैसे काम किया जाता है
जब कोई कंपनी किसी भी product को बनाती है और वह product को बेचना चाहती है उसे प्रमोट करना पड़ता है इन सब के द्वारा लोग प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेकर खरीदेंगे इन सब मे पैसा भी बहूत इन्वेस्ट होता है इसलिए यह कंपनी Affilate marketing लॉन्च करती है लोगो को पैसा कमाने का मौका देती है और इससे उस कंपनी के प्रोडक्ट का भी दूर-दूर तक प्रचार होता है।
मतलब अगर कोई product को बेचना है तो उस product की लिंक आपके वेबसाइट या fir social media पर शेयर करना है जब आपके लिंक को कोई टच करता है तो यह लिंक सीधे उस कंपनी से redirect हो जाता है और जब कोई व्यक्ति product को आपके website से खरीदता है तो आपको camisan मिलता है हर product का अलग - अलग कमिसन होता है ।
Affilate marketing के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
1. Affilates
Affilates का मतलब यह है कि जिसने Affilate program को join किया है और वह किसी कंपनी के product को अपने website या social media पर प्रमोट करता है वह Affilates कहलाता है।
2. Affilate marketplace
ये अपने Affilate marketing का program को lounch करते हैं और ये Flipkart, Amozen जैसी कंपनी को प्रोग्राम join करने की अनुमति देते हैं इन्हें ही Affilate marketplace को कहते हैं।
3. Commission
अगर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट से बेचवाते है तो कंपनी आपको इसके लिए commission देती है ।
4. Affilate link
Affilate link के द्वारा हम product को लोगो तक शेयर करते हैं बेचने के लिए उसका एक unique लिंक होता है ओर उस लिंक में हमारा id होता है अगर कोई दूसरा व्यक्ति इसी product को cell करना चाहे तो उसका अलग id होता है।
5. Payment
अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Payment कैसे मिलता है कोई कंपनी का पेमेंट बैंक के द्वारा होता है परंतु किसी कंपनी का payment method अलग होता है जैसे की कोई कंपनी है जो 150$ को threshold कराती है तो आपको इसे पार करना पड़ेगा इससे ज्यादा $ होने पर payment मिलेगा
अब आप payment के मैथेड को समझ गए होंगे कि कैसे Affilate marketing payment देता है।
Affilate marketing को join कैसे करें-
इसके बाद आपके मन में ये सवाल आता होगा कि Affilate marketing को join कैसे करें किसी भी कंपनी को join करने के लिए उस कंपनी के वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिस भी कंपनी से join होना है जैसे- Flipkart, Amozen तथा Clubfectry आदि ऐसी बहुत सारी कंपनी है जब आप कंपनी में Affilate marketing को join करेंगे तो सबसे पहले आपको उसके website को visit करना पड़ेगा इसके बाद Affilate program का ऑप्शम आएगा उस पर क्लीक कर दे ऒर जो इन्फॉर्मेशन पूछ रहा है उसे भर दे कुछ इस प्रकार -
- पूरा नाम
- पूरा पता
- ईमेल आईडी
- फ़ोन नंबर
- जीप कोड
- देश
Affilate marketing से पैसे कैसे कमाए।
आपको वैसे तो ऊपर ही बता दिया गया है कि Affilate marketing से पैसे कैसे कमाए।
सबसे पहले आपको Affilate marketing join करना है इसके बाद account में login करना है फिर website में जिस भी product का लिंक है उसे कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पेस्ट करके लगाना है इस लिंक को आप social media पर शेयर कर सकते हैं ।
Affilate marketing को शुरू करने के लिए क्या होना जरूरी है।
अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको प्रोडक्ट को अधिक मात्रा में बेचने के लिए आपके पास blog/website या youtube चैनल होना चाहिए जिससे ज्यादा ट्रैफिक आता है जिससे product को बेच सकते हैं इसके अलावा आपका audience भी होना जरूरी है जिससे आप पैसे को कमा सकते हैं।
निष्कर्ष-
इस पोस्ट में मैने आपको बताया कि Affilate marketing क्या है, Affilate marketing पर कैसे काम किया जाता है, Affilate marketing के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, Affilate marketing को join कैसे करें, Affilate marketing से पैसे कैसे कमाए तथा Affilate marketing शुरू करने के लिए क्या होना जरूरी है आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे जरूर शेयर करे अगर आपको इसी तरह नई - नई जानकारी चाहिए तो चैनल को subscribe कर ले जिससे आपको हमारे नए पोस्ट का नोटिफ़िकेशन मिल जाये।
धन्यवाद
Post a Comment