की - बोर्ड Function keys
Function keys F1
1 - दोस्तो अगर हमे कंप्यूटर के की - बोर्ड की पूरी जानकारी हो तो हम कंप्यूटर पर बहूत आसानी से काम कर सकते है जैसे की function keys का शॉर्टकट जिससे टाइपिंग करने में बहूत आसानी होती है
अगर कंप्यूटर को shut down करने के बाद उसे switch on करते ही यह कुंजी दबा देंगे तो कंप्यूटर का सेटअप (CMOS) खुल जायेगा, जिसमें सेंसटिव सेटिंग्स को देखा या बदला जा सकता है।
2 - अगर आपने विंडोज खोल लिया है, तो इस कुंजी को दबाने पर windows help अन्द्रीयड support डायलॉग खुलेगा, जिसमे सामान्य समस्याओ के हल करने के दिखाए गए है।
3 - अगर आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए एक्सप्लोरर ब्राउज़र में कोई काम कर रहे है, तो यह कुंजी दबाने पर पर इस ब्राउज़र का हेल्प पेज खुल जायेगा।
4 - क्रोम ब्राउज़र में यही कुंजी दबाने पर गूगल क्रोम का सहायता केंद्र खुल जायेगा।
5 - microsoft ward में कंट्रोल + F1 दबाने पर सॉफ्टवेयर फुल स्क्रीन मोड मे चला जायेगा। पुनः दबाने पर दोबारा समान्य हो जाएगा।
Function keys F2
1 - अपने कंप्यूटर के विंडोज किसी फ़ाइल, आइकॉन या फोल्डर पर क्लिक करने के बाद F2 दबाने पर उसे तुरंत rename किया जा सकता है।
2- माइक्रो सॉफ्ट वार्ड में कन्ट्रोल + F2 दबाने से प्रिंट प्रीव्यू पेज खुलेगा, जो आपको दिखता है कि प्रिंट होने पर dacoment कैसा दिखाई देगा।
3 - माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में Alt+control+ F2 को दबाने पर फ़ाइल ओपन डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा।
Function keys F3
1 - windows में F3 दबाने से search box खुल जायेगा, जिसको इस्तेमाल हम फ़ाइलो को खोजने के लिए करते है।
2 - इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में shift+F3 दबाने पर अंग्रेजी का सेलेक्ट2किया हुआ मेटर अपर केस या लोअर केस में बदल सकते है।
3 - माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड pramt विंडो में F3 दबाने पर पहले टाइप हो जाती है।
2 - इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में shift+F3 दबाने पर अंग्रेजी का सेलेक्ट2किया हुआ मेटर अपर केस या लोअर केस में बदल सकते है।
3 - माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड pramt विंडो में F3 दबाने पर पहले टाइप हो जाती है।
Function key F4
1 - F4 key को दबाने पर windows एक्सप्लोरर ( (कंप्यूटर, my कंप्यूटर वगैरह)में इस बटन को दबाने पर एड्रेस बार खुल जायेगा। बल्कि इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी वेबसाइट का पता डालने के लिए एड्रेस बार खुलती है।
2 - माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में यह कुंजी दबाने पर पुनः वही काम दोबारा रिपीट हो जायेगा, जो आपने अभी - अभी किया था।अगर आपने किसी भी वर्ड को ms word में जो भी type किया है, तो वह दोबारा टाइप हो जायेगा।अगर आपने टेबल बनाया है तो वह दोबारा बन जाएगा, अगर कुछ टेक्स्ट को बोल्ट,इटैलिक या अंडरलाइन किया है तो वह भी फिर से बोल्ट हो जायेगा।
4 - Alt + F4 को दबाने पर वह सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा जो भी आपने खोला है तथा इसबटन को दबाने पर आपका कंप्यूटर सिस्टम भी बंद हो जाएगा।
4 - Control+F4 दबाने पर किसी भी सॉफ्टवेयर के अंदर खुली बहूत सारे विंडोज़ बंद हो जाएगी।जैसे chrome ब्राउज़र में खुले हुए कई पेज बंद हो जाएगा।
Function keys F5
1 - F5 बटन refresh करने के लिए किया जाता है इसके अलावा विंडोज़ में कोई फोल्डर कॉपी होने के बाद दिख नही रहा है तो F5 को दबाये दिखने लगेगा। इंटरनेट ब्राउज़र में जो भी पेज खुला रहता है उस web पेज को रिलोड करने के लिए किया जाता है।
2 - Find and replace का डायलॉग बॉक्स भी F5 के दबाने पर खुलता है।
3 - powerpoint में F5 बटन press करने पर एनिमेशन का स्लाइड शो चालू हो जायेगा।
4 - माइक्रो सॉफ्ट excel में shift+F5 को दबाने पर find and replace की व्यवस्था भी खुलती है।
5 - फोटो शॉप में फ़ोटो को एडिट करते समय ब्रश को लाने के लिए F5 बटन का प्रयोग करना पड़ता है।
Function keys F6
1 - F6 को दबाने पर विंडोज़ टास्कबार में खुले फोल्डरों की सामाग्रीदिखने लगती है।
2 . इंटरनेट ब्राउज़र में इसे दबाने पर करसर अड्रेस बार मे चला जाता है और आप तुरंत वेब एड्रेस टाइप कर सकते है।
3 . अगर माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में कई डॉक्यूमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक- एक करके देखने के लिए Control+shift+ F6 का प्रयोग कर सकते है।
2 . इंटरनेट ब्राउज़र में इसे दबाने पर करसर अड्रेस बार मे चला जाता है और आप तुरंत वेब एड्रेस टाइप कर सकते है।
3 . अगर माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में कई डॉक्यूमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक- एक करके देखने के लिए Control+shift+ F6 का प्रयोग कर सकते है।
Function keys F7
1 . माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में कई दस्तावेज जब टाइप कर देते है तब उसके बाद अगर F7 दबाएंगे, तो उस दस्तावेज की स्पेल्लिंग चेक करना शुरू कर देगी और स्पेल्लिंग गलती को सुधारने का काम भी करती है।
2 . इंटरनेट एक्सप्लोरर में F7 बटन दबाने पर कैरट ब्राउज़िंग की व्यवस्था भी शुरू हो जायेगी, जिसका इस्तेमाल हम की-बोर्ड की सहायता से किसी टेक्स्ट को सेलेक्ट करने या फिर आगे पीछे करने के लिए कर सकते है।
Function keys F8
1. अगर हम F8 बटन को स्टार्ट करते समय इसे दबा देंगे, तो ऑपरेटिंग सिस्टम को खोलने के लिए उपलब्ध कई मोड दिखाई देंगे, जिनमे सेफ मोड और कमांड pramt भी शामिल है।
2. माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में Alt+F8 दबाने पर मैक्रो तैयार करने की सुविधा शुरू हो जाती है, जिसके जरिए बार -बार किये जाने वाले कामो को करने के लिए छोटे-छोटे स्थायी निर्देश रिकॉर्ड किए जा सकते है।
3 . माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए F8 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Function key F9
1. माइक्रो सॉफ्ट आउट लुक में अपने किसी दोस्त के ईमेल को पाने भेजने के लिए कर सकते है।
2. क्वार्क एक्सप्रेस में भी यह F8 दबाने पर मेज़रमेंट टूलबार खुल जाता है।
3. F8 को दबाकर स्क्रीन की चमक ( brightness )
को भी बढ़ा सकते लेकिन यह कुछ ही लैपटॉप में काम करता है।
Function keys F10
1. किसी सॉफ्टवेयर को काम करते हुए अगर हम F10 कुंजी को दबा दे तो मेन्यू बार सक्रिय हो जाता है, जैसा कि वहा आपने क्लिक किया हुआ है।
2. Shift+ F10 को एक साथ दबाने का ठीक वैसा असर होता है, जैसा माउस के राइट क्लिक का होता है। किसी आइकॉन, फ़ाइल या इंटरनेट एक्सप्लोरर में किसी लिंक पर इन कुंजियों को दबाकर देखने पर कॉन्टेक्स्ट मेनू खुल जायेगा।।
3. Cantrol+ F10 इस्तेमाल माइक्रो सॉफ्ट वर्ड की आकार घटाने- बढ़ाने ,( मिनीमाइज - मैक्सीमाइज़ ) लिए किया जाता है।
3. Cantrol+ F10 इस्तेमाल माइक्रो सॉफ्ट वर्ड की आकार घटाने- बढ़ाने ,( मिनीमाइज - मैक्सीमाइज़ ) लिए किया जाता है।
Function keys F11
1. इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम ब्राउज़र आदि में F11 कुंजी को दबाने पर फूल स्क्रीन को सक्रिय निष्क्रिय करने के लिए किया जाता है ।
2. Alt+F11 दबाने पर माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयर में विसुअल बेसिक कोड विंडो खुल जाती है , जिसका इस्तेमाल एक्सपर्ट यूजर करते हैं।
Function keys F12
1. F12 को माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस में दबाने save as का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा यहा आप किसी डॉक्यूमेंट को save as कर सकते है।
2. Shift+ F12 को एक दबाने पर माइक्रो सॉफ्ट में जो भी डॉक्यूमेंट रहेगा वह save हो जायेग।
3. माइक्रो सॉफ्ट वर्ड में किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए Control+ shift+ F 12 का प्रयोग किया जाता है।
Thank you
Post a Comment