फोन पे से बिजली बिल कैसे जमा करें?
हेलो दोस्तो आप सब कैसे हो इस हमारी टेक्निकल्लेज 2020.com दुनिया मे आप सभी का स्वागत है आज में इस कलाकारिकल में आपकोबताने जा रहा हूँ कि आप फोन पे मोबाइल ऐप से बिजली का बिल कैसे भुकतान कर सकते हैं वो भी आपके बैठे बैठे।
आपको मेरे बताये हुए नियमो के अनुसार फ़ोन 3 पे ऐप के द्वारा आसानी से 2 से 3 स्टेप को फॉलो करके किसी भी राज्य का बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।
Step.1
सबसे पहले आप google प्ले स्टोर से phone pe एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर ले आप चाहें तो यही से डाऊनलोड कर सकते है-https://phon.pe/c7mmsr7b
एप्पलीकेशन डाऊनलोड करने के बाद उसे ओपेन कर ले
इसके बाद मोबाइल नंबर पासवर्ड के द्वारा phone pe login कर लीजिये लॉगिन करने के बाद कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
Step .2
आप जब अपने फोन में ऐप को ओपन करेंगे तो उसमें बहूत सारे ऑप्शन दिखाई देगा इसमे से केवल आपको Electricity का ऑप्शन चुनें कुछ is तरह का इंटरफेस आपको दिखाई देगा।
Step .3
आपको जितने भी स्टेट के Electricity provider कंपनी है सभी के नाम आपके सामने खुलकर आ जायेगा आप जिस भी स्टेट में रहते हो उस Electricity provider को सेलेक्ट कर ले। उदाहरण के लिए मेने Uttar Pradesh power Corp Ltd ( UPPCL) को चुन लिया तो कुछ इस तरह का स्क्रीन आपके सामने आएगा।
Step. 5
यहां पर आपको अपना consumer नम्बर डालना है इसके बाद आपको conferm के बटन पर क्लिक कर देना है ध्यान रहे आपको consumer number सही-सही डालना है।
Step.5
अगर आपका बिजली का बिल कुछ बाकी रहता है तो कुछ इस तरह का स्क्रीन आपको देखने के लिए मिलेगा जिसे आप बदल नहीं सकते साथ ही यहां आपको BHIM UPI, DEBIT CARD and CREDIT CARD से पैमेंट
करने का ऑप्शन आएगा।
अगर आप phone pe एप्लिकेशन में बहूत पहले से ही एकाउंट को जोड़ रखा है तो आप pay bill पर क्लिक करके बिजली का बिल जमा कर सकते है।UPI का पिन कोड जरूर डालना पड़ेगा।
अगर आपकेपास ATM CARD अथवा DEBIT CARD है तो DEBIT CARD वाले पे क्लीक कर दे तो आपको अपना फ़ोन कुछ इस तरह देखने को मिलता है।
Step .6
इसके बाद अगर आपके phone pe एप्लिकेशन में DEBIT CARD, CREDIT CARD पहले से सेव है तो आप SSV नंबर को डालकर PAy bill पर बटन को प्रेस कर दे नहीं तो इसके अलावा आप DEBIT CARD and CREDIT CARD, DEBIT CARD expiry number and DEBIT CARD CCV number डालकर pay bill पर क्लीक कर दीजिए।कुछ इस प्रकार से आपका फ़ोन दिखाई देगा।
Step.7
यह सब करने के बाद आपकेमोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जो भी नम्बर ATM CARD से जुड़ा होगा उस OTP को डालकर Submit के बटन पर क्लीक कर दीजिए Submit करते ही आपकेबैंक एकाउंट से पैसा काट लिया जाएगा और आपका बिजली का बिल जमा हो जायेगा।
इसके बाद आपकेफोन पर sms आएगा कि आपका बिजली का बिल भुकतान ho गया है।
दोस्तो अगर आपको यह Phone pe से बिजली जमा करने की जानकारी पसंद आयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social media पर जरूर शेयर करें।
धन्यवाद।
Post a Comment