Basic computer tricks



सीडी / डीवीडी पर डाटा राइट करना।


सीडी / डीवीडी ड्राइवर पर राईट क्लिक करें- 
>properties -> Recording  Enable CD Recording on this drive ->Apply->  My computer में उन फ़ाइलो , फ़ोल्डरों को सेलेक्ट कर जिन्हें राईट करना है फिर उन्हें कॉपी करके सीडी / डीवीडी ड्राइव में पेस्ट करे फिर साइड पैनल के ऑप्शन Write these files on CD पर क्लिक करें। 

कमांड प्रॉम्प्ट से वेब साइट को खोलने

Start ->run ->Cmd टाइप कर दे इसके बाद इंटर दबा दे। < C/ >प्रॉम्प्ट के आगे www.promocoupon टाइप करें उसके एंटर दबा दे।

रिसायकिल के डिलीट item का शॉर्टकट


कंफेरमेशन डायलॉग को बंद करना इसके लिए आपको रिसायकिल बिन पर राइट क्लिक करें properties पर क्लिक करें global पर राइट क्लिक करें display delete confermetion dailog पर unchek कर दे।

दो कंप्यूटरों को कैंनेक्ट कैसे करें?

RJ-45( Rajister jack ) कनेक्टर्स जो क्रास वायर के दोनों सिरों पर लगे हैं का एक सिरा एक कंप्यूटर के नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के Lan port में और दूसरा दूसरे वाले कंप्यूटर के नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के Lan port में लगा दे।

आई पी सेटिंग करने के लिए।


Start ->setting- >Netwark connections> Local Area connection पे राईट क्लिक करे >properties इंटरनेट प्रोटोकॉल ( TCP / IP ) सेलेक्ट करे properties बटन पे क्लिक करें। दोनो कंप्यूटरों में Use the Following IP Adress को चुने और हर कंप्यूटर का यूनिक IP एड्रेस डाले। एक कंप्यूटर का IP एड्रेस 192.168.1.1रखे और दूसरे का192.168.1.2 I>Subnet बॉक्स मे 255.255.255.0 डालकर ok बटन को दबा दे। यही सैम कार्य दोनो कंप्यूटरों में करे।

वर्क ग्रुप ऐसे बनाये।

सबसे पहले start ->Control panel ->सिस्टम पर जाए->कंप्यूटर Name tab करे और चेंज बटन पर क्लिक करें। Computer Name Changes डायलॉग बॉक्स में अपने कंप्यूटर का नाम डाले। यह प्रक्रिया दूसरे कंप्यूटर में भी दोहराये और उसे एक दूसरा नाम दे।कंप्यूटरों को जोड़ने वाले वर्कग्रुप ( नेटवर्क ) का भी एक नाम होना चाहिए। कंप्यूटर का नाम देने के बाद उसके नीचे ही Member of workgroup नामक बॉक्स में अपने work group का नाम भर दीजिए ( me netwark ) ।

यही सैम काम दोनो कंप्यूटरों में करे। याद रहे, दोनो कंप्यूटरों का वर्क ग्रुप नाम सैम होना चाहिए। ok बटन को प्रेस करके और दोनों कंप्यूटर एक बार रीस्टार्ट होना शुरू हो जाएगा स्टार्ट होते ही आपका नेटवर्क आ जायेगा।

फोल्डर शेयर करना।

दोनो कंप्यूटरों2मे एक एक फोल्डर बना लीजिए, इस फोल्डर का कोई नाम दे दीजिए । इस फोल्डर पर राइट क्लिक करें properties पर क्लिक करें। अब शेयरिंग टैब पर क्लिक करके सेलेक्ट कर ले। अब share this folder को select करे और फिर ShareFolder जैसा कोई नाम दीजिए। दूसरे कंप्यूटरों में आपको शेयर फोल्डर यही नाम से दिखाई देगा। इसके बाद ok बटन को दबाये।

उपयोग कैसे करें।

Start ->setting->network setting -My Network places पर क्लिक करें।अब Entire Network पर क्लिक करें और फिर microsoft विंडोज3 Network पर डबल क्लिक करें। अपने वर्क ग्रूप के नाम पर डबल क्लिक करके देखे, दूसरे कंप्यूटर का नाम दिखाई देगा। इसके बाद दूसरे कंप्यूटरके नाम पर क्लिक करके देखे उसमे आपका शेयर्ड फोल्डर दिखाई देगा औऱ उसके भीतर पड़ी फ़ाइल को देखे।अब इस कंप्यूटर की फ़ाइले दूसरे कंप्यूटर में एक्सेस होने लगी है।इस तरफ से फ़ाइल कॉपी करके उस तरफ देखे।

सिस्टम को रिस्टोर करना जाने।


आप अपने कंप्यूटर में जो भी सॉफ्टवेयर को खोला है उसे बंद कर दे। start->all programs->Accessories->system tools->system restore->create आ restore point->next->restore->point description यहा restore point का नाम लिखे->create->home->restore my computer to an earlier time->next->select आ restore point->next->next-> अब कम्प्यूटर को retstart होने दे।


एम एस एक्सेल में टेबल & फॉर्म बनाना सीखे।


Start->all programs -> Microsoft office - > microsoft office access 2007 -> Blank database- > फ़ाइल नाम  यहा डेटाबेस का नाम टाइप करें- > create -> अब फील्ड का नाम टाइप करे और टैब या इंटर दबाये । फिर कॉलम हैडिंग के नीचे डाटा भरे ->create menu->more forms-> form-wizard- यहा टेबल को सेव करने के लिए पूछा जाएगा; yes पे क्लिक करें->name type करे ok बटन पर प्रेस करे->अब select all-> पे क्लीक कर दे-next->next->next->finish अब आप नबीगेसन कंट्रोल से अगले पिछले रिकार्ड्स देख सकते हैं।


विंडो को बिना फॉरमेट किये रीइंस्टॉल करना जाने ।

जब हम अपने कंप्यूटर को फॉरमेट करने के अलावा कोई और ऑप्शन ना हो तो सारा डाटा को कॉपी कर ले फिर Start बटन पर क्लिक करें और Run में जाकर webfldrs. msi टाइप करें इसके बाद जो डायलॉग बॉक्स ओपन होके आएगा उसमे आपको सारे ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Ok बटन पे क्लिक करना है इसके बाद कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट हो जायेगा और विंडोज के सारे एलिमेंट्स रीइंस्टॉल हो जाएगा।


विंडोज का स्टाइटिंग साउंड बदलना जाने।

Start->control panel->sound speech and ऑडियो3devices->change the sound scheme->program events:start windows->Browser->यहा साउंड फ़ाइल को लोकेट करके ok पर क्लिक करें->apply


स्क्रीन शार्ट लेना।

कीबोर्ड पे prt sc की दबाए फिर पैंट या वर्ड में edit मेनू से पेस्ट पे क्लिक करें
विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए

सभी खुली हुई विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए- window+m या window + d


इंटरनेट कनेक्शन चेक करना।

DNS सर्वर का IP एड्रेस पता करना-कमांड प्रोम्मट पर c:\>ipconfig/all टाइप करके इंटर दबाये. DNS servers की लिस्ट का पहला एड्रेस आपका primary DNS server है. DNS server को ping ( packet Internet Groper ) करना- माना की कि: c\>ipconfig/all DNS सर्वर का IP एड्रेस202.56.240.5 मिला तो अब कमांड प्रोम्मट पर c:\>ping 202.56.240.5 टाइप करके इंटर दबाये. पिंग कमांड4 इन्फॉर्मेशन काम कर रहा है।यदि एक भी पैकेट Received न हो तो इंटरनेट काम2नही कर रहा है।

फैक्स कंपोनेन्ट इन्स्टाल करना।

Start->control panel ->add or Remove programs->Add/Remove windows camponent-> Fax services ->next इसके बाद दिए गए नियमो का पालन करे इन्स्टाल होने के बाद फैक्स खोलना start->all programs->Accessories ->Communications-Fax Console.


Log बनाना notepad में


Notepad खोलकर सबसे पहली लाइन Log टाइप करें अब इंटर दबा दे अब जो चाहे टाइप करें फ़ाइल को सेव करके क्लोज कर दे; अब जब भी ये फ़ाइल खोलेंगे notepad उसमे टाइम/डेट लिख देगा।
















Post a Comment

Previous Post Next Post