व्हाट्सअप के डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है।
अगर आपका कोई रिस्तेदार या कह लो कोई आपका दोस्त आपके नंबर पर कुछ व्हाट्सअप मैसज किया और वह तुरंत उस मैसेज को डिलीट कर दिया तो आप उस मेसेज को आसानी से पढ़ सकते है।
व्हाट्सअप हमारे दैनिक दिनचर्या का का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया हैमन से पहले की गई त जिसमे हर दिन सैकड़ो मैसेज ,इमैज या फिर फिर वीडियो, ऑडिओ को भेजते प्राप्त करते है।
व्हाट्सअप में कुछ ना कुछ नए अपडेट आते रहते है जो सभी यूजर के लिए उपयोगी फीचर को ऐड करने के लिए होते है
ध्यान दे।
पिछले कुछ सालो में अक्टूबर के महीने में, फेसबुक द्वारा संचालित इस पावरफुल मैसेज एप्लिकेशन व्हाट्सअप ने एक नया फीचर प्रदान किया था जिसमें व्हाट्सअप यूजर ,7 minute के अन्दर अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।
हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करके व्हाट्सअप यूजर द्वारा इस फीचर को अत्यधिक सराहना किया है परंतु इस फीचर के कुछ गलतियां भी थीं।
सभी यूजर इसको एक अच्छा फीचर है लेकिन कभी कभी यह बहुत अच्छा नहीं हो सकता है जैसे अगर आप किसी अपने घर के किसी सदस्य या फिर अपने दोस्त को मैसेज भेजकर डिलीट कर दे या फिर इस मैसेज को भेजने वाले ने आपके मैसेज पड़ने से पहले ही डिलीट कर दिया हो।
कुछ लोग ऐसे होते है इन मैसज या इमेज को प्राप्त करने के तुरंत बाद डिलीट कर देते है और फिर यह देखने लगते है कि ओरिजिनल मैसेज क्या था।
इन सब समस्या को देखते हुए ऐप डेवेलपर्स ने एक ऐसा एप 'WhatsRemoved' नामक ऐप बनाया जिसमे डिलीट किये गए मैसज फ़ोटो वीडियो ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि को आप आसानी से पढ़ सकते हो और उसे दोबारा अपने फ़ोन के गैलरी में (रिट्रीव) रख सकते है।
WhatsRemoved ऐप के बारे में कुछ तथ्य।
Whats Removed ब्रिलिएंट, सरल और यहा तक कि बोल्ड भी है। यह एक नया ऐप है जो आपकी फोन के नोटिफिकेशन को पढ़ता है, आने वाले व्हाट्सएप मैसज की कॉपी बनाता है और जब कोई व्हाट्सएप्प मैसेज डिलीट किया जाता है तो यह ऐप आपको सूचित करता है।
जब तक आप अपने व्हाट्सएप के डेटा को डिलीट नही करते तब तक whatsRemoved ऐप डिलीट किये गए व्हाट्सएप मैसेज की कॉपी रखी जा सकती है।
इस ऐप को जो व्यक्ति बनाया है उनका कहना है कि इसका उपयोग वे किसी भी कर्मिसीयल उद्देश्य के लिए काम नहीं करता है।
यह एक नया डेवलप किया गया ऐप आपके डिवाइस के नोटिफिकेशन को पढ़ने और सेव करने के लिए अनुमति मागेगा।
जिस समय व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाला अपने डिवाइस पर किसी मैसेज को डिलीट करता है, आपको इस ऐप के माध्यम से एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगी । इस ऐप का खास बात यह है कि यह मूल रूप से प्रतेक डिलीट व्हाट्सएप्प मैसेज की कॉपी अपने पास रखता है।
आमतौर पर यह ऐप बहूत ही यूजर फ्रेंडली है, लेकिन इस ऐप के खिलाफ बहूत ही सवाल उठाए जा सकते है क्योंकि यह व्हाट्सएप्प मैसेज भेजने वाले की प्राइवेसी का उल्लंघन करता है हालांकि इस ऐप के डेवलेपर्स ने पुष्टि की है कि रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल " किसी भी व्यपारिक उद्देश्य के लिए नाही किया जाएगा।
हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करके व्हाट्सअप यूजर द्वारा इस फीचर को अत्यधिक सराहना किया है परंतु इस फीचर के कुछ गलतियां भी थीं।
सभी यूजर इसको एक अच्छा फीचर है लेकिन कभी कभी यह बहुत अच्छा नहीं हो सकता है जैसे अगर आप किसी अपने घर के किसी सदस्य या फिर अपने दोस्त को मैसेज भेजकर डिलीट कर दे या फिर इस मैसेज को भेजने वाले ने आपके मैसेज पड़ने से पहले ही डिलीट कर दिया हो।
कुछ लोग ऐसे होते है इन मैसज या इमेज को प्राप्त करने के तुरंत बाद डिलीट कर देते है और फिर यह देखने लगते है कि ओरिजिनल मैसेज क्या था।
इन सब समस्या को देखते हुए ऐप डेवेलपर्स ने एक ऐसा एप 'WhatsRemoved' नामक ऐप बनाया जिसमे डिलीट किये गए मैसज फ़ोटो वीडियो ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि को आप आसानी से पढ़ सकते हो और उसे दोबारा अपने फ़ोन के गैलरी में (रिट्रीव) रख सकते है।
WhatsRemoved ऐप के बारे में कुछ तथ्य।
Whats Removed ब्रिलिएंट, सरल और यहा तक कि बोल्ड भी है। यह एक नया ऐप है जो आपकी फोन के नोटिफिकेशन को पढ़ता है, आने वाले व्हाट्सएप मैसज की कॉपी बनाता है और जब कोई व्हाट्सएप्प मैसेज डिलीट किया जाता है तो यह ऐप आपको सूचित करता है।
जब तक आप अपने व्हाट्सएप के डेटा को डिलीट नही करते तब तक whatsRemoved ऐप डिलीट किये गए व्हाट्सएप मैसेज की कॉपी रखी जा सकती है।
इस ऐप को जो व्यक्ति बनाया है उनका कहना है कि इसका उपयोग वे किसी भी कर्मिसीयल उद्देश्य के लिए काम नहीं करता है।
यह एक नया डेवलप किया गया ऐप आपके डिवाइस के नोटिफिकेशन को पढ़ने और सेव करने के लिए अनुमति मागेगा।
जिस समय व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाला अपने डिवाइस पर किसी मैसेज को डिलीट करता है, आपको इस ऐप के माध्यम से एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगी । इस ऐप का खास बात यह है कि यह मूल रूप से प्रतेक डिलीट व्हाट्सएप्प मैसेज की कॉपी अपने पास रखता है।
आमतौर पर यह ऐप बहूत ही यूजर फ्रेंडली है, लेकिन इस ऐप के खिलाफ बहूत ही सवाल उठाए जा सकते है क्योंकि यह व्हाट्सएप्प मैसेज भेजने वाले की प्राइवेसी का उल्लंघन करता है हालांकि इस ऐप के डेवलेपर्स ने पुष्टि की है कि रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल " किसी भी व्यपारिक उद्देश्य के लिए नाही किया जाएगा।
Whats Removed ऐप इस्तेमाल करने का तरीका।
यदि आप whatsRemoved ऐप का आनन्द लेना चाहते है इन नियमो को फ़ॉलो करो।
गुगल प्ले स्टोर से इसे इंस्टॉल कर ले।
इंस्टॉल के बाद इस ऐप को लांच कर ले।
यह आपको इंस्टॉल इंस्टालेशन के तीन टाइप दिखाई देगा
Detected delete message and files, detect only deleted message और detected delete message files with knowing who sent them•
इनमे किसी एक टाइप को चुने और आगे बढ़े।
इस ऐप को अपने फोन की फ़ोटो मीडियो, फाइलो को एक्सेस के लिए परमिशन देनी होगी।
अंत में, " notifaication listener service " एक पॉप अप आएगा जहा पर yes पर टैप करें और अपने स्मार्टफोन पर " Read notification data " को अनुमति दे।
बस आपके चुने हुए retrivel मैथेड के आधार पर यह आपको किसी भी यूजर द्वारा डिलीट किये गए मैसेज को दिखाता है।
WhatsRemoved ऐप के अपने कुछ (लिमिटेशन) सिमा है उसी के अनुसार यह काम करता है।
जहा तक इमेजेस का संबंध है, यह वैसे ही काम करता है लेकिन कभी-कभी व्हाट्सएप्प इमेजेस को दोबारा प्राप्त नही किया जाता है क्योंकि कुछ ईमेज आपकी सेटिंग करने से आपके फ़ोन पर डाऊनलोड नही होती।
अगर आपने अपने फ़ोन में इमेज डाऊनलोड नही किया है जो आपके दोस्त या रिस्तेदार ने भेजा है तो आपको दोबारा इमेज नही प्राप्त हो सकती। केवल जो आपने डाऊनलोड किया है उसे ही दोबारा प्राप्त कर सकते है।
इस ऐप में कुछ गलतफहमियां है कभी कभी कुछ स्थितियो में यह ऐप काम करने में असफल रहता है जैसे conversations जब म्यूट होता है, जब आपके एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट कनेक्शन नही होता और जब भी व्हाट्सएप्प उपयोग में नही होता तब यही एक समस्या है की यह ऐप काम नही करता।
इस ऐप में यह भी एक समस्या है की अगर आपके किसी दोस्त ने आपको मैसेज किया और उस मैसेज को तुरंत डिलीट कर दिया, या ( सेन्डर) भेजने वाले के द्वारा फ़ोन में बैटरी saver ऑन किया जाता है, तो यह ऐप काम करने में असफल रहता है।
असल में इस। पूरे ऐप की जरूरी बात और ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे notification प्राप्त करने की आवश्यकता है।
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
धन्यवाद
अगर आपने अपने फ़ोन में इमेज डाऊनलोड नही किया है जो आपके दोस्त या रिस्तेदार ने भेजा है तो आपको दोबारा इमेज नही प्राप्त हो सकती। केवल जो आपने डाऊनलोड किया है उसे ही दोबारा प्राप्त कर सकते है।
इस ऐप में कुछ गलतफहमियां है कभी कभी कुछ स्थितियो में यह ऐप काम करने में असफल रहता है जैसे conversations जब म्यूट होता है, जब आपके एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट कनेक्शन नही होता और जब भी व्हाट्सएप्प उपयोग में नही होता तब यही एक समस्या है की यह ऐप काम नही करता।
इस ऐप में यह भी एक समस्या है की अगर आपके किसी दोस्त ने आपको मैसेज किया और उस मैसेज को तुरंत डिलीट कर दिया, या ( सेन्डर) भेजने वाले के द्वारा फ़ोन में बैटरी saver ऑन किया जाता है, तो यह ऐप काम करने में असफल रहता है।
असल में इस। पूरे ऐप की जरूरी बात और ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे notification प्राप्त करने की आवश्यकता है।
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
धन्यवाद
Post a Comment