अगर आप चाहते है कि आपके इजाजत के बिना आपका मैसेज कोई ना पढ़ पाए तो वॉट्सएप के मैसेज को लॉक करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पढ़ेगा।
' वॉट्सएप लॉक' नाम से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके बाद इन्हें खोलने के लिए यूजर को पासवर्ड डालना होगा। ये ऐप्स आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और एक ध्यान देने योग्य बातें है इस ऐप का एक वर्जन ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इसके लिए आपको अपने ब्लैक वेरी फोन के स्टोर में लॉक फॉर वॉट्सएप को सर्च करना पड़ेगा।
वॉट्सएप के पुराने मेसेज को बैकअप करने के लिए।
आप जो भी एंड्रायड फोन इसतेमाल कर रहे है वह आपको लगता है कि खराब हो रहा है और आप एक नया फोन लेना चाहते है तथा आपके उस पुराने फोन में आपके वॉट्सएप का जरूरी मैसेज है और आप उसे डिलीट करना नहीं चाहते है या फिर फोन को फॉर्मेट करना चाहते हैं तो आप अपने वॉट्सएप का बैकअप ले सकते है इसके लिए आपको ये प्रोसेस करना होगा।
- WhatsApp के सेटिंग पर जाए
- इसके बाद chat settings
- इसके बाद chat बैकअप
Seting>chat setting>chat backup>backup now
WhatsApp के लास्ट सीन को हाइड करना सीखे।
WhatsApp के लास्ट सीन हाइड किया जा सकता है इसके बाद कोई भी यूजर आपके वॉट्सएप का लास्ट सीन नहीं देख पाएगा ।
Setting > account > privacy >last seen
Setting > account > privacy >last seen
विकल्प पर जाना पड़ेगा। इसको करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे।
इनमे से नो बडी पर क्लिक कर देते ही आपका लास्ट सीन हाइड हो जाएगा।
Andriod फोन में
Andriod फोन में अगर आपने वॉट्सएप वर्जन को अपडेट कर लिया है तो आपको इसके लेटेस्ट फीचर मिलेगे। अपडेट करने से आपको फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग भी आपको मिलेगी।
Setting > chat setting > advanced > last seen timestemp
विकल्प पर जाकर आप लस्ट सीन को टाइमस्टैम्प हाइड कर सकते है।
अगर आपने वॉट्स अकाउंट में पुराना नंबर डाला है और नए नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो बिना किसी परेशानी se उस पुराने नंबर को बदला जा सकता है।
iOS यूजर के लिए
एप्पल आईफोन यूजर के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर बहुत पहले से ही उपलब्ध है एप्पल के कंपनी का फोन सबसे अच्छा तथा इसका प्रोसेसर भी काफी अधिक होता है
आई फोन में लास्ट सीन को टाइमस्टैम्प सभी यूजर को एक साथ किया जा सकता है । कैसे हिदे करे आइए जानेंSetting > chat setting > advanced > last seen timestemp
विकल्प पर जाकर आप लस्ट सीन को टाइमस्टैम्प हाइड कर सकते है।
WhatsApp को शॉर्टकट बनना।
अगर आपका कोई जरूरी कॉन्टैक्ट नंबर है और आप उसे शॉर्ट कट यूज करना चाहते है तो वॉट्सएप आप वॉट्सएप में आप ऐसा कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है आपके फोन में ऐसा कोई जरूरी नंबर होता और आप उनसे बार-बार बात करते है।
ऐसे में आप अपने कॉन्टैक्ट नंबर को वॉट्सएप के होम स्क्रीन पर ला सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको किसी भी ग्रुप या नंबर को देर तक दबाना है दबाने के बाद आपको एड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (add conversation to shortcut) पर सिर्फ करना है ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट नंबर होम स्क्रीन पर आ जाएगा।
ब्लू टिक्स हाइड करना।
अभी तक इस ब्लू टिक्स को हाइड करने का फीचर नहीं था अभी हाल ही में वॉट्सएप ने नया वर्जन अपडेट किया है जिसमें हाइड रीड रिसिप्ट का ऑप्शन आने वाला है एक बार ये फीचर इंट्रोड्यूस हो गया तो यूजर अपने वॉट्सएप के ब्लू टिक्स को हाइड कर सकेंगे।
कैसे करें ब्लू टिक्स डिसेबल
सबसे पहले अपडेट डाउनलोड करें
अपने फोन पर setting > security > check unknown sources पर जाकर गूगल प्ले स्टोर के आलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमिशन भी देनी होगी।
अब डाउनलोड की गई अप फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
क्या करे फाइल इंस्टाल करने के बाद।
वॉट्सएप के सेटिंग पर जाए
Setting > account > privacy रिस्पिस्ट्स ( read receipts )फीचर को अनचेक कर दे।
वॉट्सएप में अपना नंबर बदलना।
अगर आपने वॉट्स अकाउंट में पुराना नंबर डाला है और नए नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो बिना किसी परेशानी se उस पुराने नंबर को बदला जा सकता है।
नंबर बदलने के लिए ऐसा करे।
Setting > account > Chang number
पर जाए। जहा पर पुराना नंबर और नया नंबर दोनों लिखने का ऑप्शन दिया हो। इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना नंबर नई सिम के साथ इस्तेमाल करना चाहते है तो भी आपके वॉट्सएप अकाउंट का कुछ भी समस्सा नहीं होगा।
कैसे हैक हो सकता है वॉट्सएप अकाउंट
- पब्लिक वाई -फाई का इस्तेमाल करने से
- फोन का IMEI नंबर पता करने से
- नंबर पता करना वो भी सिर्फ फोन नंबर से
इससे कैसे बचें।
- यूजर जो है वो पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल ना करें
- अननोन नंबर को ब्लॉक कर दे जो भी आपके फोन में हो।
- अगर आप वाई -फाई का इस्तेमाल करते भी हैं तो अपने राउटर का पासवर्ड बार - बार बदलते रहे।
Post a Comment