1.  Andriod मोबाइल का pattern लॉक कैसे तोड़े।


हैलो दोस्तो हममें में सभी लोग आजकल फोन का इस्तेमाल करते है अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए उसमे लॉक लगाते है जिससे कोई हमारे इजाजत के बिना हमरे फोन का कॉन्टेक्ट नंबर तथा गैलरी आदि का फोटो को ना देख सके।
एंड्रॉयड मोबाइल में लॉक के लिए एंड्रॉयड ने पैटर्न लॉक, पिन लॉक, फेस लॉक तथा फिंगर प्रिंट लॉक आदि जैसे फीचर दिया है जिसके सहायता से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के लॉक को मजबूत बना सकते है ताकि आपके मोबाइल को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को परेशानी हो फोन को अनलॉक करने में। ये फीचर आपके फायदे के लिए बनाया गया है इस फीचर से  andriod usager    को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि वो अपना पैटर्न लॉक, पिन लॉक आदि भूल जाते है इससे उनको अपना फोन रीसेट करना कर देते है या फिर नया सॉफ्टवेयर को उसमे डलवा देते है या फिर फॉर्मेट कर देते है।

अगर आप जो एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे है उसका ईमेल आईडी याद है तो आप उस फोन को जल्द ही पैटर्न अनलॉक कर सकते है अगर आपको फोन का ईमेल आईडी याद नहीं है तो कैसे आप किसी भी एंड्रायड मोबाइल को अनलॉक करेंगे आए जाने। इसके लिए आपको किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी आपका एंड्रॉयड फोन किसी भी कंपनी का हो जैसे- सोनी, माइक्रोमैक्स या फिर बिवो, ओप्पो का हो आप सभी को अनलॉक कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की मदद भी नहीं लेनी पड़ेगी।

  • मोबाइल को बंद कर दे
  •  मोबाइल के बैटरी को निकाल ले फिर कुछ देर बाद उसे पुनः मोबाइल में डाल दें।
  • इसके बाद आप पावर बटन, होम बटन तथा वॉल्यूम अप को दबाए


ये तीनों बटन आपको तब तक दबाए रखना है जब तक आपके फोन का स्क्रीन ऑन ना हो जाए स्क्रीन ऑन होते ही आप बुटलोडर पर पहुंच जाएंगे इससे आपके मोबाइल में जो भी फोटोज, विडियोज है सब डिलीट हो जाएगा कुछ फोन में आपको वॉल्यूम अप की जगह वॉल्यूम डाउन को दबाना पड़ेगा इस वॉल्यूम अप के बटन से नहीं होता है तो वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करने का कोशिश जरूर करें।

2. वाईप डाटा/ फैक्ट्री रीसेट को सेलेक्ट करे।

  • जब आप फोन का पैटर्न लॉक को तोड़ेंगे तो इसमें फोन का स्क्रीन टच काम नहीं करेगा
  • उपर नीचे करने के लिए वॉल्यूम अप और डाउन का इस्तेमाल करें
  • Volune डाउन जब करेंगे तब wipe data / factory reset दिखाई देगा उस पर ले जाए
  • अब पॉवर बटन को दबाएं सेलेक्ट करने के लिए।

ये सब जब आप प्रोसेस करेंगे तो आपका फोन में रिकवरी मोड में चले जाएंगे तो आपके फोन का टच काम नहीं करेगा ऊपर जाने के वॉल्यूम अप तथा नीचे जाने के लिए वॉल्यूम डाउन का इस्तेमाल करना पड़ेगा नीचे करने पर वाइप डाटा / फैक्ट्री रीसेट दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करने के लिए पॉवर बटन का इस्तेमाल करे।






3. अब फोन  को   अनलॉक करने के लिए   yes को पॉवर   से दबाए।

  • Yes को सेलेक्ट करने के लिए वॉल्यूम डाउन yes से पर लाए।
  • इसके बाद yes को सेलेक्ट करने के लिए पॉवर बटन दबाए।
अब आपको अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करने के लिए रिकवरी मोड में जाने पड़ेगा इसके लिए आपको अपने फोन को फॉर्मेट करना पड़ेगा फॉर्मेट करने के लिए वॉल्यूम डाउन बटन से yes पर लाए ये करने से आपके मोबाइल में नो नो के कई ऑप्शन मिलेंगे इसके बाद आपको पॉवर बटन से yes को सेलेक्ट करके फोन को पूरी हो फॉर्मेट होने तक इंतजार करे और जब आपका फोन फॉर्मेट हो जाएगा तो रिकवरी मोड दिखाई देगा।


4. अब फोन को अनलॉक करने के लिए रिबूट नाउ ऑप्शन को पॉवर बटन से दबाए।

  • जब आप अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर देते है तो वह जब तक पूरी तरह नहीं हो जाता है उसका फॉर्मेट होने तक इंतजार करे
  • जब फोन पूरी तरह से फॉर्मेट हो जाता है तो उसके बाद आपको रिबूट नाउ ऑप्शन को चुने
  • रिबूट नाउ ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए आपको वॉल्यूम डाउन बटन से आए ओर पॉवर बटन से रिबूट नाउ ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
हैलो दोस्तो जब आप अपने मोबाइल को पूरी तरह से फॉर्मेट करके रिबूट नाउ ऑप्शन को पॉवर बटन से दबाए लेकिन एक बात ध्यान देने योग्य है ये सब आप  रिकवरी मोड सो करने के बाद करेंगे जब आप पॉवर बटन को दबाते हैं तो आपका andriod फोन रीस्टार्ट होने लगता है फोन रीस्टार्ट होने में 5 से 6 मिनट तक समय लगता है फोन रीस्टार्ट होने के बाद आपका फोन एकदम नए हैंडसेट की तरह लगेगा आपको उसको एक नए फोन की तरह सुरु से सेटअप करना पड़ेगा उसमे किसी भी तरह का पैटर्न लॉक नहीं रहेगा इससे आपका फोन पैटर्न अनलॉक हो जाएगा।




में आशा करता हूं आप इस स्टेप को फॉलो करके अपने किसी भी andriod फोन को अनलॉक कर सकते है चाहे फोन का पासवर्ड भूल गए हैं या पिन लॉक या फिर पैटर्न लॉक ये स्टेप करने के बाद आपका फोन अनलॉक तो हो जाएगा लेकिन आपको एक नए फोन की तरह उसको सेटअप करना पड़ेगा जैसे ईमेल आईडी बेरीफाई आदि को फुर से बनाना पड़ेगा इससे आपका फोन अनलॉक हो जाएगा। 


Thank you।





Post a Comment

Previous Post Next Post