कंप्यूटर में वायरस होता है उसी प्रकार फोन में भी वायरस आ जाता है इससे कैसे बचें आइए जानें।



दोस्तो कंप्यूटर में वायरस आना तो नॉर्मल है लेकिन क्या आपको पता है हमारा andriod मोबाइल में कई तरीके से वायरस आते हैं कैसे आते हैं और इससे किस तरह से बच सकते हैं में आपको बताऊंगा।
हैलो दोस्तो मेरा नाम रूपेश अग्रसर है में आपका स्वागत करता हूं मोबाइल
दोस्तो   andriod मोबाइल में आने के कई तरीके हैं लेकिन यहां पे आपको 5 इंपॉर्टेंट तरीके बताने वाला हूं जिसके वजह से andriod मोबाइल में वायरस आता है इससे आप किस तरह से बच सकते है आईये जान लेते है।




1. ऐप परमिशन दोस्तो आपको पता नहीं होगा ऐप परमिशन की वजह से वायरस आ जाता है लेकिन आपको पता भी नहीं चलता आपने देखा होगा जब भी किसी एप्लिकेशन को ओपन करते हैं चाहे वह प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया हो या




 किसी भी दूसरे थर्ड पार्टी वेबसाइट से इंस्टॉल किया हो तो जैसे ही आप उस एप्लिकेशन को ओपन करते हैं तो वहा पर आपसे वो एप्लिकेशन परमिशन मांगता है वो परमिशन होता है आपके मोबाइल का कैमरा एक्सेस करने का कॉन्टेक्ट नंबर एक्सेस करने का मैसेज पड़ने का या फिर फिर आपके मोबाइल का स्टोरेज इस्तेमाल करने का दोस्तो आप उसको पढ़े बिना परमिशन दे देते हैं तो उस एप्लिकेशन के पास आपके मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस हो जाता है अब ऐसे में वो एप्लिकेशन आपके मोबाइल का स्टोरेज में किसी भी तरह के वायरस को डाल सकता है जिसके वजह से आपके androd में आसानी से वायरस आ जाता है उससे वह आपके मोबाइल के कॉन्टेक्ट नंबर मेसेज को आसानी से पढ़ सकता है तथा आपके लोकेशन को ट्रैक कर सकता है।





अगर आपको लगता है यह परमिशन आपके फोन को सही तरीके से वर्क नहीं करने दे रहा है तो आप सेटिंग में जाकर इसे बंद कर सकते है। टो किसी भी ऐप के परमिशन को बंद करने के लिए मोबाइल के सेटिंग्स में जाए और स्क्रॉल करके नीचे आए यह पर एप्लिकेशन लिखा मिलेगा इस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एप्लिकेशन मनेजर पर क्लिक करना है और यहां पर उस एप्लिकेशन को सेलेक्ट करना है 







जिस एप्लिकेशन के परमिशन को बंद करना चाहते है यहां पर में ये एप्लिकेशन को ले लेता और यहां पर जैसे ही आप इसे सेलेक्ट करेगें तो यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा परमिशन का तो जैसे आप इस क्लिक करते है तो देखेंगे की ये आपके मोबाइल के कोन कोन से ऑप्शन को एक्सेस कर रहा है तो अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आप यहां से बंद कर सकते है।








2- हमें मोबाइल में प्ले स्टोर के आलावा बाहर से ऐप को इंस्टाल ना करें दोस्तो हम लोग गलती करते हैं किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप को इंस्टाल कर लेते है इस ऐप में किसी भी तरह का वायरस हो सकता है दोस्तो आप कोसिस करिए कि ऐप को प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करें क्योंकि प्ले स्टोर पर वायरस फ्री ऐप रहता है। अगर उसमें किसी भी तरह का वायरस रहता है तो गूगल इसे अपने प्ले स्टोर से हटाकर बंद कर देता है तो वहीं ऐप आपको कहीं इंटरनेट पर मिलता है और उस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते है जिसके वजह से आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है तो ये गलती आप ना करें।

3-   हैक और मॉडिफाई ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए दोस्तों कई बार हम लोग ने हैक स्क्रीन, हैक ऐप इंस्टॉल कर लेते है ऐसा लगता है हमारा जो मोबाइल है सेफ रहता है ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर यह अपने मोबाइल में हैक गैम्स, मॉडिफाई ऐप का इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपको मोबाइल भी हैक हो सकता है आपके मोबाइल का डेटा लिक हो सकता है , आपका जो मैसेज है वो एप्लिकेशन पढ़ सकता है और आपके मोबाइल को वो एप्लिकेशन कंट्रोल कर सकता है तथा आपके मोबाइल में किसी भी तरह का वायरस डाल सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा।







तो दोस्तो कोशिश करिए आप अपने मोबाइल फोन में किसी भी तरह के हैक वर्जन या मॉडिफाई ऐप इंस्टॉल नहीं करेंगे अगर आपके मोबाइल में जरूरी डेटा है तो।

4-   मोबाइल को रूट करना दोस्तो जब हम मोबाइल के वर्जन को अपग्रेड करने के लिए, इंटरनेल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए या फिर मोबाइल के कस्टम को बदलने के लिए कई बार मोबाइल को रूट कर देते है तो ऐसे में आपके मोबाइल का सिक्योरिटी वो पूरी तरह समाप्त हो जाती है तो ये गलती आप लोग मत करे। ऐसे में जब मोबाइल को रिबूट करते रहे तो वायरस आने का चांस रहता है।





ऐसे में कोई थर्ड पार्टी वेबसाइट आपके मोबाइल को हैक कर सकता है तो आप ऐसी गलती ना करें।
5- कई बार फोन में मैसेज आता है और उसमें लिंक दिया होता है आप इस ऐप को इंस्टॉल करें या फिर ए ई मेल आता है







कि आप इस लिंक पर क्लिक करें और आपके मोबाइल में कोई ऐप ऑटोमेटिक्ली इंस्टॉल होने लगता है तो आप एक ऐसे वेबसाइट पर पहुंच जाते है और आपके मोबाइल में वायरस आना शुरू हो जाता है तो आप ऐसी गलती ना करें किसी भी सस्पिशियन ऐप के लिंक पर क्लिक ना करें।

तो दोस्तो ये थी 5 ऐसी गलती जिसके वजह से आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है और आपको पता भी नही चलता।


                धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post