फोन का बैटरी कैसे अधिक देर तक चलाए।
दोस्तो अगर आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है और अपने मोबाइल बैटरी से परेशान है आपके फोन का बैटरी अधिक समय तक नहीं चलता है तथा आपका डेटा भी जल्दी समाप्त हो जाता है आइए अपने मोबाइल फोन के बैटरी और डेटा को बचाने का तरीक़ा जानें।
* अगर आप अपने मोबाइल फोन का बैटरी और डेटा बचाना चाहते है तो डाटा बैक्राउंड रेस्ट्रिक कर दीजिए आपने इन्टरनेट और प्ले स्टोर पर देखा होगा कई सारे ऐसे ऐप होते है जो बैटरी बचाने का वादा करते है वो सब ऐप यही डाटा बैक्राउंड को रेस्ट्रिक्ट कर देते है।
बैक्राउंड डाटा रिस्ट्रिक करे -
- बैक्राउंड डाटा रेस्ट्रीक करने के लिए अपने फोन के सेटिंग में जाए।
- Data usage पर क्लिक करें।
- उसके बाद। Background data पर क्लिक करें।
- उसके बाद restrict background data पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपको सभी ऐप के डाटा बैक्राउंड को यहां से बंद कर सकते है जिससे आपके मोबाइल फोन का बैटरी और डेटा अधिक समय तक चले।
टर्न ऑफ ऑटो अपडेट्स ऐप्स ये दोस्तो आपके फोन में ऐसा होता है कि प्ले स्टोर में कोई ऐप अपने आप अपडेट मगता है और अपने आप सारा ऐप्स अपडेट होने लगता है और आपको पता भी नही चलता अगर आप इसे प्ले स्टोर के सेटिंग में जाकर टर्न ऑफ ऑटो अपडेट्स ऐप्स को बंद नही किया तो ये आपके मोबाइल फोन के बैटरी और डेटा को जल्दी समाप्त कर देता है। प्ले स्टोर के सेटिंग में जाकर अपडेट को बंद कर दे।
- प्ले स्टोर में जाए।
- प्ले स्टोर के सेटिंग में जाए।
- इसके बाद auto updates app पर क्लिक करें।
- इसके बाद Do not auto updates app पर क्लिक करें।
3. अगर आप लोकेशन और जीपीएस का इस्तेमाल अधिक नहीं करते है तो आप अपने फोन का लोकेशन बंद कर सकते है फोन में कई सारे ऐप लोकेशन का इस्तेमाल करते है और आपके मोबाइल फोन का बैटरी और डेटा को जल्दी समाप्त कर देते है।
लोकेशन को बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का नोटिफिकेशन को स्वाइप करके नीचे लाए और वहा पर आपको लोकेशन मिलेगा उस पर क्लिक करके लोकेशन का बंद कर सकते है।
अगर आप लोकेशन को सेटिंग से बंद करना चाहते है तो तो
फोन के सेटिंग में जाकर आपको प्राइवेसी और सेफ्टी का ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करना है उसके बाद वहां पर लोकेशन लिखा होगा उस पर क्लिक करके लोकेशन को बंद कर सकते है।
4. मोबाइल के नोटिफिकेशन को स्वाइप करके ब्राइटनेस को ऑटो कर दे।
4. मोबाइल के नोटिफिकेशन को स्वाइप करके ब्राइटनेस को ऑटो कर दे।
दोस्तों ये थी 4 ऐसी सेटिंग जिनके वजह से आप अपने मोबाइल फोन का बैटरी साथ ही साथ डेटा को बचा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Thank
Post a Comment