कॉल details कैसे निकाले






हेलो दोस्तो वैसे तो आप आसानी से अपने फ़ोन में call log से call details का पता लगा सकते हैं परन्तु कई बार आपके फ़ोन से call log को डिलीट कर देता है, इस पोस्ट में हम कुछ नया सीखेंगे और जानेंगे कि किसी भी फ़ोन की कॉल details कैसे निकाले तो चलिए दोस्तो call details पता करते हैं, जिसमे कोई भी सिम जैसे Airtel, Vodafone और idea नम्बर का call details घर बैठे निकाल सकते हैं साथ ही jio नम्बर का भी कॉल details my jio app से निकाल सकते हैं।

सबसे आसान तरीके से जाने


दोस्तों कई बार गलती से हमारे फोन की call history delete हो जाती है ओर हमे कोई जरूरत पड़ती है फिर सोचना पड़ता है की कॉल details निकालने के लिए टेलीकॉम कंपनी से बात करना पड़ता है।


किसी भी नम्बर का कॉल details कैसे निकाले


 दोस्तो ये ट्रिक भी है और साथ ही जिसके मदत से आसानी से कॉल details निकाल सकते हैं  इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी लेकिन दोस्तो यह ऐप प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। इसको डाऊनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा।इस ऐप का नाम Mubble App है।

Note- ध्यान रहे जिस भी फ़ोन का कॉल details का निकलना है उस फ़ोन में Mubble App को लॉगिन करना पड़ेगा।



Mubble App की से निकाल सकते हैं कॉल details





दोस्तो इस ऐप का नाम Mubble App है यह App अच्छा कॉम करता है ये trusted भी है इस App की सहायता से आप 7 दिनों से लेकर 30 दिनों के अंदर तक का कॉल details निकाल सकते हैं।ये App बिल्कुल फ्री है इसको यूज़ करने में कोई प्रॉब्लम nahi होगा।


Mubble App का review

दोस्तो जब आप इसे डाऊनलोड करेंगे ओर जब आप कॉल detais को पता करेंगे इसके लिए कुछ permission देने होंगे उस परमिशन को आपको allow कर देना है App इन्स्टाल करने के बाद आपको सबसे पहले Account बनाना होगा।



जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको उसी नम्बर को डालना है जिस भी नम्बर का call details निकालना चाहते हैं इसके बाद आपका email Id पर रिपोर्ट आएगा उसमे Date, Time, नम्बर और कॉल ड्यूरेशन होती है आप 7 से 30 दिनों तक का call details निकाल सकते हैं।

Airtel, Vodafone, idea और BSNL का भी call details निकाल सकते हैं Mubble App की मदत से।


जी हा दोस्तो आप किसी भी कंपनी का कॉल details निकाल सकते है इसके अलावा आप अपने फ़ोन का रिचार्ज भी चेक कर सकते हैं साथ ही डेटा को भी चेक कर सकते हैं।


Jio का कॉल details कैसे निकाले





Jio का कॉल details निकालने के लिए आपको प्ले स्टोर से My jio App को डाऊनलोड करना पड़ेगा हालांकि अगर आप jio यूजर है तो आप अपने फोन में My jio App को इंस्टॉल करना होगा।

  • सबसे पहले My jio App को ओपन कर लेना है
  • आपको ऊपर दिख रहे थ्री लाइन पर क्लीक करना है।
  • जब आप उस पर क्लीक करेंगे तो उसके नीचे आपके फोन में My Statement का ऑप्शम दिखाई देगा।
  • आप इस पर क्लीक करके यहा से अपने नम्बर का कॉल details देख सकते हैं।


ध्यान रहे जो नम्बर आपके My jio App से वेरिफिकेशन होगा केवल उसी नम्बर का call details निकाल सकते हैं।

उम्मीद करता हु आपको किसी भी sim का कॉल details निकालने की जानकारी पसंद आई होगी।


इसे भी पढ़े- 






Post a Comment

Previous Post Next Post