अपने फोन का history देखे!
आपने google पर कब क्या सर्च किया है
उसकी पूरा history देखना चाहते हैं तो google पर जाकर सर्च करना,"history.google.com"; इससे आपको पूरा अपने फोन का history दिख जाएगा और अपनाhistory delete भी कर सकते हैं तथा अपने फोन का privacy setting भी बड़ा सकते हैं!
Call forwarding को बंद कैसे करें?
अगर आपको लगता है की आपका call कोई ओर सुन रहा है और आपके फोन में call forwarding active है ये कोड अपने फोन में डायल करो # # 0 0 2# अब automatically सभी Forwarding call deactive ho जाएगा!
फोन में नहीं सो हो रहा है एसडी कार्ड का डाटा तो ऐसे करें 2 मिनट में ठीक?
ऐसे ठीक कर सकते हैं अपना एसडी कार्ड
सबसे पहले अपने एसडी कार्ड को नया नाम दे
अगर एस,डी कार्ड आपके पीसी में ठीक से नहीं काम कर रहा है तो ड्राइव को न्यू लेटर (ड्राइव नाम) देने से सही हो सकता है!
एसडी कार्ड को ऐसे करें rename
1. अपने पीसी में एसडी कार्ड इंसर्ट करे
2. थिस पीसी आइकन पर राइट क्लिक करें और अनाज ऑप्शन को सेलेक्ट करे
3. खोले गए नए विंडो के बाए सेक्शन में डिस्क मैनेज। एंट को सेलेक्ट करे
4. अपने एसडी कार्ड को लॉकेट करे और उस पर बाए तरफ क्लिक करें!
5. 'Change drive letter and paths ' पर क्लिक करें एसडी कार्ड के लिए नया ड्राइव लैटर देने के लिए चंगे ऑप्शन को सलेक्ट करे!
अब अपने एसडी कार्ड को निकाले और फिर से insert करे!
Next technology
5. 'Change drive letter and paths ' पर क्लिक करें एसडी कार्ड के लिए नया ड्राइव लैटर देने के लिए चंगे ऑप्शन को सलेक्ट करे!
अब अपने एसडी कार्ड को निकाले और फिर से insert करे!
फोन का pattern या pin भूलने पर कैसे करें अनलॉक ?
अंड्रिएड डेविस मैनेजर का इस्तेमाल
फोन को अनलॉक करने के लिए एंद्रद देवाइस मैनेजर का इस्तेमाल किया जा सकता है । इसके लिए google.com/andriad/ device manager पर जाए अपने Google लॉगिन के साथ जाकर साइन करें और पूछी जाने वाली जानकारी को डाल दें । इसके बाद, device manager को सेलेक्ट कर दे । आपको इसके लिए एक टेंपररी पासवर्ड डालना होगा और " लॉक " पर फिर से क्लिक करना होगा । रिंग, लॉक या इरेज के तीन ऑप्शन आपके सामने होंगे , साथ ही एक पासवर्ड फील्ड भी । आपके सामने होगा । आप यहां पर टेंपररी पासवर्ड को डाल दें और आपका फोन, अपने आप अनलॉक हो जाएगा ।
मोबाइल खो जाने पर कैसे खोजें
खोए हुए स्मार्टफोन को इस तरह खोजें।
कई बार ऐसा होता है कि हमारा स्मार्टफोन खों हैं। एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप खोए फोन की लकेशन जान सकेंगे । ऐसा तभी हो पायेगा जब खोया हुआ फोन ऑन हो।
इसके लिए आप दूसरे स्मार्टफोन पर
Maps. Google.co.in खोले । इस पर खोए हुए फोन का ggogle अकाउंट लॉगिन करें ।
और टॉप राइट साइड कॉर्नर पर टैप कर your time line ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब maps date सेट करें उस डेविस की लोकेशन हिस्ट्री करंट लोकेशन के साथ देखे ।
Next technology
Delete हुए डाटा (फोटो, वीडियो) को वापस रिकवर करना सीखे।
यदि आपके लैपटॉप से डाटा डिलीट हो गया है तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए स्टेप फॉलो करें। सबसे पहले कोई भी ब्राउजर ओपन करे और वहां से रिकुवा नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके अपने लैपटॉप में इसे सेटअप कर ले। अब आप इसे ओपन करेंगे तो आप को कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें लिखा होगा की आप किस टाइप का डाटा रिकवरी करना चाहते है तो फ़ोटो पर क्लिक कर ले उसके बाद पूछेगा की आप कोन सी डिस्क/ड्राइव/से डाटा रिकवरी करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले उसके बाद स्टार्ट पर क्लिक कर ले आप डाटा रिकवरी होना शुरू हो जाएगा। रिकवर होने के बाद आप उस डाटा को वापस जहा सेव करना चाहते है उसे सेव कर ले।
Post a Comment